लाइफस्टाइल

टमाटर के दामों ने बिगाड़ा जायका तो न हों परेशान, इन चीजों का करें टमाटर की जगह इस्तेमाल

Tomato Options: टमाटर हमारे खाने को सेहतमंद बनाने के साथ स्वाद और रंग देने का भी काम करता है. तभी तो बिना टमाटर के हमारी सब्जी, सलाद और चटनी कई बार बेरंग लगती है. पर इन दिनों जिस तरह से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, ज्यादातर लोग टमाटर खरीदना नहीं चाहते. पर कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आप टमाटर के बिना बना नहीं सकते जैसे कि किसी चीज की ग्रेवी, सब्जी में खट्टेपन का स्वाद और सब्जी को गाढ़ा करना इत्यादि. अब ऐसे में जब टमाटर नहीं खरीद सकते या फिर बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल नहीं कर सकते तो, जरूरी है कि हम खाने में टमाटर का विकल्प ढूंढें. तो, आज हम आपको टमाटर के कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इसकी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने खाने में इसका स्वाद और रंग दे सकते हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की आप इन चीजों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

खाने में टमाटर की जगह करें इन चीजों का इस्तेमाल

टमाटर अपनी खटास से भोजन के स्वाद को बढ़ा देता है. इसके लिए आमचूर और दूसरी प्राकृतिक खटाई टमाटर का एक बहतर विकल्प है. इससे आपके व्यजनों में खट्टापन तो आएगा ही, साथ ही यह सेहतमंद भी है. प्राकृतिक खटाई में मौजूद मैग्नीशियम और कैल्शियम हड्डियों को स्ट्रौंग बनाती हैं. आप दही और मठा की भी उपयोग कर सकते हैं.

चुकंदर का इस्तेमाल

चुकंदर का इस्तेमाल आप टमाटर की जगह कर सकते हैं. भले ही ये आपको अजीब लग रहा हो पर आप इसका इस्तेमाल टमाटर जैसी बनावट और रंग के लिए कर सकते हैं. रही बात स्वाद की तो आपको इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और सिरका मिलाना है. साथ ही आप जिन-जिन सब्जियों में टमाटर की प्यूरी बनाते थे वहां आप चुकंदर को पीस कर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको चुकंदर के स्वाद और ज्यादा गहरे रंग के दिक्कत है तो आप इसे पीस कर और इसमें दही मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मॉनसून में मच्छरों से बढ़ा बीमारी का खतरा! ऐसे करें लक्षणों की पहचान व बचाव

इमली का पानी

टमाटर का खट्टा स्वाद जो इसे आपकी चटनी और स्वाद के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है, वहां आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको करना ये है कि थोड़ा सी इमली को पानी में डाल कर रखें. जब आप सब्जी और चटनी बनाने जा रहे हों तो, इसे उसी पानी में हाथ से मैश करें तब तक मैश करें जब तक कि उसका बीज बाहर ना आ जाए. अब इमली के पानी को छान लें और इसे प्यूरी और चटनी में डालें ध्यान रहे कि आपको खट्टापन कितना चाहिए, उसी के अनुसार इसका इस्तेमाल करें.

कद्दू

कद्दू में टमाटर जैसी मिठास और गाढ़ापन है. यानी की जिन चीजों में आप गाढ़ापन लाने के लिए टमाटर की प्यूरी का इस्तेमाल करते हैं वहां आप कद्दू से प्यूरी बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी की जरुरत भी नहीं है. बस आपको कद्दू को छिल कर और उसे पीस कर इस्तेमाल करना है. आप जब इसे बाकी मसालों के साथ मिलाकर डालेंगे तो इसका मिठास भी थोड़ा कम हो जाएगा. साथ ही आप जहां-जहां टमाटर को बारीक काट कर मिलाते थे वहां आप कद्दू को काट कर भी मिला सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

Margashirsha Vrat Festivals: ‘अगहन’ में भूलकर भी ना खाएं ये 1 चीज, जानें मार्गशीर्ष महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार

Margashirsha 2024 Vrat Festivals: इस साल मार्गशीर्ष यानी अगहन का महीना 16 नवंबर से शुरू…

6 minutes ago

भारत में 2027 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की क्षमता: रिपोर्ट

मैक्किंज़े फैशन ग्रोथ फोरकास्ट 2025 रिपोर्ट दिखाती है कि 2025 में भारत में लग्जरी ब्रांड…

26 minutes ago

Ranji Trophy 2024: अंशुल कंबोज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने तीसरे भारतीय

कंबोज ने यह अद्भुत प्रदर्शन लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया. उन्होंने…

33 minutes ago

बिहार के जमुई में PM Modi ने कहा- NDA सरकार का जोर जनजातीय समाज की पढ़ाई, कमाई और दवाई पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती…

41 minutes ago

भारत का Insurance Sector थाईलैंड और China से भी आगे, विकास की राह में चुनौतियां भी मौजूद

वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…

1 hour ago