Bharat Express

सेहत को रखना है फिट तो सर्दियों में खाए अखरोट, जानें खाने की मात्रा और सही समय

ठंड के इस मौसम में अखरोट जैसे सूखे फल खाना भी बेहद फायदेमंद होता है. अखरोट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फैटी अम्ल, फाइबर व विटामिन पाए जाते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं आइए जानते हैं.

अखरोट

अखरोट

Walnut: सर्दियां शुरु हो गई हैं. ऐसे में मौसम खराब होने की वजह से सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियां होने लगती है इसलिए आपको अपने सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आप सर्दियों में अपने स्वास्थ का ध्यान रखना चाहते हैं तो अखरोट खाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको बता दें कि सर्दियों में अखरोट को कच्चा खाने की बजाए भिगोकर खाया जाए तो इसका फायदा और बढ़ जाता है. इसके लिए रात में सोने से पहले अखरोट को भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इसे खा लें. तो आइए जानते है अखरोट खाने के फायदे.

अखरोट खाने के फायदे

वजन करें कंट्रोल

बढ़ता वजन आत के दौर में एक बड़ी समस्या है. वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है जंक फूड लोग अपनी डाइट में तली-भुनी चीजें खाना काफी पसंद करते है जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता है. ऐसे में वजन कम करने में अखरोट अहम भूमिका निभा सकता है. ये बॉडी के आपकी बॉडी से एक्स्ट्रा फैट कम करने में मदद करता है. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो वजन को कंट्रोल रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें:इस खास मॉर्निंग ड्रिंक से दिन की शुरुआत करती हैं Tahira Kashyap, इम्यूनिटी बढ़ाने में करेगा मदद

दिल और दिमाग के लिए फायदेमंद

सुबह खाली पेट भीगे हुए अखरोट खाने से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह दिल और दिमाग दोनों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे शरीर का गंदा कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होता है. अखरोट खाने से ब्लड सेल्स ठीक से काम करते हैं. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी काफी अच्छा रहता है.

स्किन के लिए फायदेमंद

अखरोट स्किन को स्वस्थ और मुलायम बनाने के लिए भी जाना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा को मुलायम बनाने के साथ पोषण भी दे सकता है. इतना ही नहीं अखरोट खाने से त्वचा में नमी बनी रहती है इसलिए अगर आप अपनी त्वचा को मुलायम बनाए रखना चाहते हैं तो रोजाना अखरोट खाएं.

कब और कितनी मात्रा में खाएं अखरोट

एक दिन में सुबह खाली पेट 1-2 अखरोट खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आपकी इम्यूमिटी कमजोर है तो आप एक दिन में सिर्फ एक ही अखरोट का सेवन कर सकते है. अखरोट खाने का सबसे अच्छा तरीका है एक अखरोट को रात भर भिगोकर छोड़ दे. भिगोए हुए अखरोट कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

    Tags:

Also Read