Bharat Express

Valentine’s Day Wishes Shayari: वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को रोमांटिक शायरी से करें इंप्रेस, भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Happy Valentine’s Day 2024: वैलंटाइन्स डे प्यार के इजहार का दिन है. अगर आप किसी स्पेशल शख्स के लिए खास मैसेज खोज रहे हैं, यहां हिंदी और इंग्लिश में कई सारे ऑप्शंस हैं, जिनसे आपको मदद मिल सकती है.

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को रोमांटिक शायरी से करें इंप्रेस

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को रोमांटिक शायरी से करें इंप्रेस

Happy Valentine’s Day 2024: आज यानी 14 फरवरी को दुनिया भर में वेलेंटाइन डे 2024 मनाया जा रहा है. यह प्यार का त्योहार है जो रोज डे के साथ शुरू होता है इस दौरान प्रेमी जोड़े प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे तक का कफर तय करके अपने वेलेंटाइन को जीवन भर के लिए चुनते हैं, वैलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन है. प्यार में यह बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है कि आप जिसे दिलो-जान से चाहते हैं उसे स्पेशल फील कराना चाहते हैं. इसलिए कप्लस इस दिन को खास बनाने के लिए तैयारी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रोमांटिक मैसेज लेकर आए है जिससे आप इस दिन को खास बना सकते हैं.

वैलेंटाइन डे पर भेजें ये खूबसूरत संदेश

जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ
जानें क्यू लोग मेरे नाम से जल जाते हैं

अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ

मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता

एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है
एक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता

इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत करके देखो ना मोहब्बत क्यूं नहीं करते

जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है
संग हर शख़्स ने हाथों में ठंड रखा है

इक बेक़रार दिल से मुलाकात कीजिए
जब मिल गए है आप तो कुछ बात कीजिए

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

मेरा हक़ नहीं है तुम पर,
ये जानता हूं मैं,
फिर भी न जाने क्यों,
दुआओ में तुझको मांगना,
अच्छा लगता है

बड़ी नादानी से पूछा उन्होंने,
क्या अच्छा लगता हैं
हमने भी धीरे से कह दिया,
एक झलक आपकी

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read