Bharat Express

फरवरी में कब से शुरु होगा ‘वैलेंटाइन वीक’, Rose Day से लेकर Valentine Day तक ऐसे बनाए हर दिन को खास

Valentine’s Week 2024: फरवरी को प्यार का महीना बोला जाता है. वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. कपल्स इस महीने का इंतजार करते हैं और अपने वैलेंटाइन वीक को खास बनाते हैं.

Valentine's Week

वैलेंटाइन वीक

Valentine’s Week 2024: जनवरी का महिना खत्म होने जा रहा है और फरवरी का महीना आने वाले है. कप्ल इस महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फरवरी को प्रेम का महीना भी कहा जाता है. इस महीने में वैलेंटाइन डे आता है जिस दिन कपल्स एक दूसरे को अपनी दिल की बात बताते हैं. वैलेंटाइन डे वैसे तो 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन एक हफ्ते पहले से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो जाती है जिसे हर कपल त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं.

लेकिन कई कपल्स को इस बात की कन्फूजन रहती है कि वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है. ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है.

वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट

रोज डे-वैलेंटाइन डे का पहला दिन यानी 7 फरवरी को रोड डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने क्रश को लाल गुलाब देते हैं और जिंदगी में प्यार और उत्साह की कामना करते हैं.

प्रपोज डे- 8 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन आप अपने क्रश को अपनी भावनाओं के बारे में बता सकते हैं और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

चॉकलेट डे- 9 फरवीर को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. इसे दुनिया का सबसे मीठा उपहारों में से एक माना जाता है.

टेड्डी डे-10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है.  इस दिन लोग अपने स्‍पेशल वन को टेडी बियर गिफ्ट देते हैं.

प्रॉमिस डे-11 फरवरी प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन कप्ल के लिए खास और सच्चे वादों का दिन होता है. इस दिन आप अपने क्रश या पार्टनर से जिंदगी भर उनका साथ निभाने का वादा कर सकते हैं.

हग डे-12 फरवरी को हग डे यानी गले लगाने का दिन माना जाता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को अपनापन दिखाने के लिए गले लगते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.

किस डे-13 फरवरी के दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है. यह अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

वेलेंटाइन डे-वैलेंटाइन वीक का अंतिम दिन होता है 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे. यह वह दिन है जब दुनियाभर के लोग अपने प्यार को शिद्दत और उत्साह के साथ मनाना पसंद करते हैं. इस तरह प्‍यार का यह सप्‍ताह खत्‍म होता है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read