Bharat Express

ब्रजभूमि के मंदिरों में रंगोत्सव शुरू: यहां प्रेम, भक्ति और दिव्य आनंद की प्रतीक श्री राधा-कृष्ण की बाल लीलाएं सचित्र देखिए

Holi 2025 @ Krishna Leela: श्री राधा-कृष्ण की बाल लीलाएं प्रेम, भक्ति और दिव्य आनंद से भरपूर हैं. इन लीलाओं में भक्ति का मार्ग और अलौकिक प्रेम का संदेश मिलता है, जो सबके लिए मंगलकारी है.

सनातन धर्म-ग्रंथों में वर्णित है कि श्री कृष्ण भगवान के दशावतारों में प्रमुख हैं, जो अब से लगभग सवा 5 हजार वर्ष पूर्व (द्वापर युग में) पृथ्वी पर मानव योनि में अवतरित हुए थे. अब (कलयुग में) श्रीकृष्ण को बालरूप में अधिक पूजा जाता है, जिनके साथ राधाजी का नाम भक्तगण बड़े आदर से लेते हैं.

भगवान श्री कृष्ण और श्री राधा रानी की बाल लीलाएँ प्रेम, भक्ति और अलौकिक आनंद से परिपूर्ण हैं. श्री कृष्ण की बाल लीलाएँ गोपियों, गोप-गोपियों, ब्रजवासियों और विशेष रूप से श्री राधा रानी के साथ अनेक मधुर प्रसंगों से ओतप्रोत हैं.

इस वर्ष 13-14 मार्च को होली का पर्व है. हालांकि ब्रजभूमि में रंगोत्सव अभी से शुरू हो गया है. 7 मार्च को राधा नगरी बरसाना के ‘श्रीजी मंदिर’ में लड्डू-मार होली आयोजित होगी, जिसमें सीएम योगी के आने की संभावना है. 8 मार्च को बरसाना-नंदगांव में विश्व प्रसिद्ध लठमार होली होगी. मथुरा में पहला उत्सव बसंतपंचमी को मनाया गया. 15 मार्च को रंगपंचमी मनाई जाएगी.

इस अवसर पर BharatExpress.Com पर सचित्र प्रस्तुत की जा रही हैं श्रीराधा-कृष्ण की बाल-लीलाएं …

परमेश्वर श्रीविष्णु ने कंस के कारागार में कृष्ण अवतार धारण किया

1. श्री राधा-कृष्ण का जन्म एवं प्रारंभिक काल

भगवान विष्णु ने 5252 वर्ष पूर्व (तब द्वापर युग का अंतिम चरण था) मथुरा स्थित राक्षसराज कंस के कारागार में भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी (नक्षत्र रोहिणी) मध्य रात्रि को मनुष्यावतार धारण किया. उसी रात्रि को पिता वसुदेव ने उन्हें गोप नंद बाबा और यशोदा के यहाँ गोकुल पहुँचाया.

उनका रंग अंतरिक्ष जैसा अर्थात- श्यालमल/कृष्ण रंग था, इसलिए उन्हें कृष्ण कहा गया. वहीं, राधा उनसे कुछ माह पहले ही रावल ग्राम में प्रकट हो चुकी थीं. वृषभानु जी और माता कीर्ति राधा को बरसाना ले आए. ऐसा कहते हैं कि सीताजी की तरह राधा गर्भ से नहीं जन्मी, बल्कि वे यमुना नदी के पास प्रकट हुई थीं.

श्री कृष्ण और राधा का प्रथम मिलन उनके बाल्यकाल में ही हुआ. श्री कृष्ण छोटे थे, तब वे गोकुल में अपनी बाल-लीलाओं से सभी को आनंदित करते थे. बाल्यकाल में वे गाय चराते, राधा संग मुरली बजाते थे. 5 से 12 वर्ष तक की आयु में उन्होंने गोप और गोपियों के साथ रासलीला की.

कहते हैं कि श्रीकृष्ण की दृष्टि पड़ने पर ही राधा ने पहली बार अपनी आंखें खोलीं

2. वृन्दावन में श्री कृष्ण-राधा का प्रथम मिलन

श्री कृष्ण और राधा रानी का प्रथम मिलन तब हुआ, जब श्री कृष्ण ने पहली बार वृन्दावन में प्रवेश किया. यह वह समय था जब श्री राधा अपनी सखियों के साथ यमुना तट पर खेल रही थीं. जैसे ही उन्होंने श्री कृष्ण को देखा, उनके नेत्र श्री कृष्ण पर ठहर गए. उनमें प्रेम और भक्ति का दिव्य संबंध स्थापित हुआ.

3. माखन चोरी और राधा संग हास-परिहास

श्री कृष्ण अपने बाल्यकाल में माखन चोरी के लिए प्रसिद्ध थे. वे अपने सखाओं के साथ मिलकर ग्वालिनों के घरों से माखन चुराते और बाल सखाओं संग बाँटते. एक बार, जब श्री कृष्ण माखन चोरी करने गए, तब श्री राधा ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने कृष्ण से पूछा कि वे चोरी क्यों करते हैं, जबकि उनकी माता यशोदा उन्हें बहुत सारा माखन देती हैं. इस पर श्री कृष्ण ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, “राधे! यह माखन तुम लोगों के प्रेम का प्रतीक है, जो मुझे सबसे प्रिय है.”

4. श्री राधा-कृष्ण का कुंज बिहारी खेल

श्री राधा और श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में कुंज बिहारी खेल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. यह लीला वृन्दावन के निकुंजों में होती थी, जहाँ श्री कृष्ण और श्री राधा अपनी सखियों के साथ क्रीड़ा करते. कभी वे फूलों की वर्षा करते, कभी यमुना तट पर जल क्रीड़ा करते, तो कभी मधुर गीतों के माध्यम से एक-दूसरे से संवाद करते.

5. रास लीला की प्रारंभिक झलकियाँ

बाल्यावस्था में ही श्री कृष्ण ने अपनी मोहिनी मुरली से सम्पूर्ण ब्रज को मोहित कर दिया था. जब भी वे बंसी बजाते, समस्त गोपियाँ उनकी ओर आकर्षित हो जातीं. बाल्यकाल में भी श्री कृष्ण ने रास लीला का प्रारंभ किया था, जिसमें श्री राधा रानी उनके साथ नृत्य करती थीं.

6. श्री राधा-कृष्ण की जल क्रीड़ा

एक बार श्री कृष्ण अपने मित्रों के साथ यमुना नदी में जल क्रीड़ा कर रहे थे. श्री राधा अपनी सखियों के साथ वहाँ पहुँचीं. श्री कृष्ण ने राधा रानी को जल में खींच लिया और दोनों ने जल में एक-दूसरे पर छींटे मारकर खूब खेला. यह लीला ब्रजवासियों के लिए अत्यंत आनंदमय थी.

7. फूलों की होली, मधुर प्रेम प्रसंग

राधा-कृष्ण की बाल लीलाओं में एक और प्रमुख प्रसंग है— फूलों की होली. बसंत पंचमी के दिन श्री कृष्ण और श्री राधा अपनी सखियों संग फूलों की होली खेलते थे. श्री कृष्ण, राधा रानी पर रंग डालते और वे लजाते हुए उन्हें मारने का प्रयास करतीं. यह लीला अत्यंत मनोरम होती थी.

8. श्री कृष्ण और गोपियों की ठिठोली

श्री कृष्ण अपनी बाल सखाओं के साथ गोपियों को छेड़ने में भी बहुत निपुण थे. वे कभी उनकी मटकी तोड़ देते, तो कभी उनका घड़ा छुपा देते. श्री राधा जब श्री कृष्ण की शरारतों से परेशान हो जातीं, तब वे अपनी सखियों संग जाकर माता यशोदा से उनकी शिकायत कर देतीं.

9. बंसी की मधुर तान, राधा का रिझना

जब भी श्री कृष्ण अपनी बंसी बजाते, तो श्री राधा मंत्रमुग्ध होकर उनकी ओर खिंची चली आतीं. उनकी मुरली की तान इतनी मोहक थी कि ब्रज की गोपियाँ, ग्वाले और यहाँ तक कि पशु-पक्षी भी ठहर जाते. श्री राधा इस तान को सुनकर स्वयं को रोक नहीं पातीं और श्री कृष्ण के पास पहुँच जातीं.

janmashtami 2024 shri krishna raslila in nidhivan vrindavan mathura

10. बाल प्रेम और भक्ति का संदेश

श्री कृष्ण और श्री राधा की बाल लीलाएँ केवल प्रेम प्रसंगों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे भक्ति, समर्पण और दिव्य आनंद का संदेश देती हैं. उनका प्रेम लौकिक नहीं, बल्कि अलौकिक था, जो भक्ति मार्ग में हर भक्त के लिए प्रेरणा है.

Lord Shri Krishna AI

श्री राधा और श्री कृष्ण की बाल लीलाएँ उनके अद्भुत प्रेम, भक्ति और आनंद का प्रतीक हैं. इन लीलाओं में न केवल दिव्य प्रेम झलकता है, बल्कि भक्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है. ब्रज की भूमि में आज भी इन लीलाओं की स्मृतियाँ जीवंत हैं, और भक्तगण इन्हें सुनकर व स्मरण कर आत्मिक आनंद का अनुभव करते हैं.

  • भारत एक्सप्रेस

संबंधित आलेख यहां पढ़ सकते हैं:

कंस वध के बाद श्रीकृष्ण-बलराम ने कहां प्राप्त की थी शिक्षा? कौन बने गुरु?

वो रहस्यमयी जगह जहां श्रीकृष्ण आज भी रचाते हैं रासलीला

श्रीकृष्ण को कब और किनसे मिला था सुदर्शन चक्र? जानिए

सुदर्शन चक्र से लेकर मोर पंख तक श्रीकृष्ण के पास हमेशा रहे ये 6 उपहार

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा धर्म-ग्रंथ कहां प्रकाशित होते हैं?

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करें मथुरा-वृंदावन के इन मंदिरों के दर्शन

5 हजार साल पहले जहां हुआ था महाभारत युद्ध, वहीं आज उपराष्ट्रपति ने किया अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ

BR Chopra Mahabharat में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका दर्शाने वाले नीतीश भारद्वाज देंगे अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रस्तुति

जहां श्रीकृष्ण ने सीखीं 14 विद्या, 64 कलाएं..अब उसी नगरी से तय होगा दुनिया का समय? नए CM मोहन यादव ने क्या कहा जानिए

Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण की अवतरण-स्थली पर बने मुगलों के ईदगाह मामले की सुनवाई, हिंदू पक्ष रखेगा मंदिर की बहाली की मांग



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read