Bharat Express

Asian Games 2023: एशियाड में भारत को मिला 14वां गोल्ड, अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में किया कमाल

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने चीन के हांगझोउ में 19वें एशियन गेम्स में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीता है. उनके अलावा तेजिंदर पाल सिंह तूर ने भी स्वर्ण जीता है.

Asian Games 2023 India : चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी खूब दमखम दिखा रहे हैं. वहां अब हमारे युवा एथलीट अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है. उनके अलावा तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वे अपने आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आए.

एशियाई खेलों में अब भारत के हुए 45 मेडल

एशियाई खेलों में अविनाश और तेजिंदर के स्वर्ण पदक के साथ भारत के अब 45 मेडल हो गए है. जिनमें 13 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. 8वें दिन भारत ने सातवां मेडल जीता है. इनमें 3 गोल्ड, दो सिल्वर और दाे ब्रॉन्ज शामिल हैं. शूटिंग में आठवें दिन देश को तीन मेडल मिले. वहीं, ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने 361 स्कोर के साथ गोल्ड जीता. इस इवेंट में कुवैत ने 359 स्कोर कर सिल्वर और चीन ने 354 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

हांग्जो एशियाई खेल 2023 में भारतीय खिलाड़ी हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर फ़ाइनल में 4:12.74 का समय लेकर रजत पदक जीता.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read