Bharat Express

T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी इंग्लैंड टीम, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को बनाया असिस्टेंट कोच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. इंंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है.

Kieron Pollard

कायरन पोलार्ड (सोर्स- आईसीसी)

Kieron Pollard: साल 2024 के जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसको लेकर सभी टीम अभी से तैयारी में जुट गई है. इसी बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. इसी कड़ी में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड को अपनी समिति ओवर्स टीम के सहायक कोच के रुप में नियुक्त किया है.

जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

4 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा. वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय टीम को अलविदा करने वाले कायरन पोलार्ड के लिए बतौर कोच पहली बार ये जिम्मेदारी होगी, जब वह किसी इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ेंगे. आईपीएल में पोलार्ड मुंबई इंडियंस में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

पोलार्ड के पास 600 से अधिक मैच खेलने का अनुभव

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कायरन पोलार्ड को असिस्टेंट कोच नियुक्त करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि पोलार्ड सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़ेंगे, जिससे उनके अनुभव से हमें वहां के हालात के बारे में बेहतर जानकारी हो सके. बता दें कि टी20 फॉर्मेट में कायरन पोलार्ड की गिनती दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. उनके पास 600 से अधिक मैच खेलने का अनुभव है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA, 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, कई दिग्गजों को किया शामिल

2 बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं पोलार्ड

बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज कायरन पोलार्ड दो बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. एक समय में वेस्टइंडीज टीम का टी20 फॉर्मेट में दबदबा देखने को मिलता था. कायरन पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट में 101 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके साथ ही वह अब इस फॉर्मेट में कुल 637 मुकाबले खेले हैं. पीसीएल के अगले सीजन में वह एक बार फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में पोलार्ड का एक्सपीरियंस इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में काफी मदद सर सकता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read