Bharat Express

IPL 2023: ‘हम हारने के लायक थे…’, RCB की बदकिस्मती नहीं छोड़ रही पीछा, अब कोहली ने भी जोड़ लिए हाथ!

RCB के स्टैंड-इन कप्तान Virat Kohli ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘हारने का हकदार’ थी.

Virat Kohli

Virat Kohli/RCB

Virat Kohli after loss vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 में टूर्नामेंट के 36वें मैच में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स से 21 रन से हार गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस हार के बाद आरसीबी के स्टैंड-इन कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है और उन्हें लगता है कि उनकी टीम हार की हकदार थी.

मैच के बाद विराट ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें मैच सौंप दिया. हम हारने के लायक थे. हमने उन्हें खुद जीत सौंपी. यदि आप खेल को देखें, तो हमने अपने अवसरों को भुनाया नहीं. हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं थी. हमने उन्हें मुफ्त का तोहफा दे दिया.”

ये भी पढें: IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर चल रही SRH को लगा बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर पूरे सीजन से बाहर

कोहली ने टीम को लगाई फटकार

विराट कोहली ने अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली 21 रन की हार के लिए कमजोर फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है. जेसन रॉय की धमाकेदार 56 (29) और कप्तान नितीश राणा की 21 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी ने केकेआर को 200-5 पर पहुंचा दिया. आरसीबी के अधिकांश गेंदबाज महंगे रहे जबकि वे फील्डिंग में भी खराब थे, और कई मौके पर आसान कैच छोड़े. इसके बाद चक्रवर्ती (3/27) और रसेल (2/29) ने बैंगलोर को 179/8 पर रोक दिया. आरसीबी की ये लगातार चौथी हार थी.

कोहली ने आगे कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज ढीली गेंदों का फायदा नहीं उठा सके. हमने उन गेंदों पर विकेट गवाएं जिन पर विकेट नहीं गिरने चाहिए थे. लक्ष्य का पीछा करते समय विकेट खोने के बावजूद, हम खेल में बने रहने से महज एक साझेदारी दूर थे. हमें इसकी जरूरत थी.

हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमें अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ गेम जीतने की जरूरत है.  दो अहम अंकों के साथ केकेआर 6 अंकों के साथ 10 टीमों में सातवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि आरसीबी आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

INPUT–आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read