Bharat Express

LSG vs PBKS, IPL 2023: केएल राहुल की जुझारू पारी, पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य

लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है.

LSG vs PBKS

Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) /Twitter

LSG vs PBKS, IPL 2023: आईपीएल में आज डबल हेडर का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले पंजाब ने पहले गेंदबाजी चुनी. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की जुझारू पारी के दम पर LSG ने एक सम्मानजनक टोटल स्कोर-बोर्ड पर लगाया. सीजन की अपनी पहली फिफ्टी पूरी करते हुए 56 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली. लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.

केएल राहुल की जुझारू पारी

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की. फिर लगातार विकेट गिरने के बाद केएल राहुल ने टीम की पारी संभाली. उन्होंने टीम को एक डिफेंडिंग टोटल तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने 4000 IPL रन भी पूरे कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘गलती की है तो सजा होनी चाहिए’- सीएम केजरीवाल को CBI के समन पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

PBKS: सैम करन (C), अथर्व तायड़े, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन.

LSG: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, कृष्णाप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स.

Also Read