सूर्यकुमार यादव (सोर्स- एक्स)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बना दिया है. सालों से मुंबई की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा से कप्तानी ले ली गई है. इससे उनके करोड़ों फैंस के दिल टूट गए हैं. जब मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या का ट्रेड किया था, उस समय जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. अब हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस के कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक्स और इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. सूर्यकुमार यादव ने एक्स पर टूटा दिल पोस्ट किया है. इसको लेकर माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने से सूर्यकुमार का दिल टूट गया है.
सूर्यकुमार यादव का टूटा दिल!
वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है. लेकिन मुंबई इंडियंस ने गुजरात से आए हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या का दिल टूट गया है, इसी कारण वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर दिल टूटने वाला इमोजी पोस्ट किया है.
💔
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 16, 2023
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए Deepak Chahar, आकाश दीप टीम में हुए शामिल
फैंस मुंबई इंडियंस को कर रहे ट्रोल
बता दें कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से क्रिकेट फैंस काफी दुखी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बनी है. इसके बावजूद रोहित शर्मा के टीम में रहते हुए हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी गई. फैंस सोशल मीडिया पर मुंबई को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के फॉलोवर्स भी कम हो गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.