सांकेतिक तस्वीर
Epfo Interest Update: एक साल से पीएफ के ब्याज (pf interest) का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ (EPFO)ने ट्वीट कर जानकारी साक्षा की है कि इसी माह खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट होने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को होली का गिफ्ट (Holi gift) देने का ऐलान किया है. वित्तवर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते पर 8.10 फीसदी ब्याज देने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि फरवरी माह के लास्ट तक ब्याज का पैसा मिल जाएगा…
फरवरी के लास्ट वीक में आएगा पैसा
पिछले एक साल से पीएफ खाता धारक जमा पीएफ पर ब्याज का इंतजार में हैं. लेकिन अभी तक खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट नहीं किया गया है. बता दें कि अब वो दिन आने वाला है जब सभी 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाता धारकों को ब्याज का पैसा दिया जाएगा. ईपीएफओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इसी माह पात्र खाता धारकों के खाते में 8.10 की दर से पीएफ का पैसा मिलने वाला है. वैसे प्रति साल दिसंबर में पीएफ पर ब्याज का पैसा दिया जाता है. लेकिन इस पर 2023 की फरवरी तक भी खाता धारक इंतजार में ही हैं.
ये भी पढ़ें- Pre-Approved Loan: क्या होता है प्री-अप्रूव्ड लोन? कब और कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा-चेक करें डीटेल्स
EPFO ने ये दिया दिया ट्वीट का जवाब
ईपीएफओ की माने तो कई सब्सक्राइबर्स ट्विटर पर ब्याज के पैसे को लेकर रोजाना ट्वीट करते हैं कि ब्याज का पैसा कब मिलेगा. इन्हीं सवालों के जवाब में ईपीएफओ ने कहा है कि ‘डियर खाताधारक, ब्याज के भुगतान की प्रकिया चल रही है. जल्द ही यह आपके खाते में दिखाई देने लगेगा. ब्याज जब भी दिया जाएगा आपको पूरा मिलेगा और किसी भी खाताधारक को नुकसान नहीं होगा. ब्याज को लेकर देरी होने पर भी किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.’
बैलेंस चैक करने का तरीका
पीएफ खाते का आप बैलेंस चैक करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से EPFOHO UAN ENG या HIN टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा. क्षणभर में ही आपको इसका रिपलाई मैसेज मिल जाता है. जिसमें आपके खाते का पूरा स्टेटस रहेगा. इसके अलावा मिस कॅाल के माध्यम से भी आप अपना बैलेंस जान सकते हैं. साथ ही ईपीएओ की वेबसाइट पर जाकर यूएन नंबर व पासवर्ड जानकर भी आप अपनी पासबुक चैक कर सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.