Delhi Power Subsidy Apply: यदि आप भी दिल्ली में मुफ्त बिजली का लाभ लेना चाहते है तो जल्द ही आवेदन कर दें. हाल ही में पावर मिनिस्टर ने घोषणा की थी कि सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लोगों को 31 मार्च 2024 तक आवेदन करना होगा. तब से, अप्रैल के पहले सप्ताह से दिल्ली के 84 प्रतिशत से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी का विकल्प चुना है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कुल 58.71 लाख पात्र उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिल रही है.
उपभोक्ता दिल्ली सरकार की नई सब्सिडी योजना के तहत सब्सिडी का विकल्प चुन सकते हैं, जो 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सब्सिडी केवल उन्हीं को दी जाएगी जो इसे प्राप्त करना चाहते हैं या इसका विकल्प चुनते हैं. इस नई योजना के तहत दिल्ली सरकार को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. तथा 400 यूनिट बिजली का उपयोग करने वालों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा.
Just follow some simple steps to avail Delhi Government’s subsidy scheme on your electricity bill. You can also visit your nearest Customer Care Center with a signed copy of the pre-filled Subsidy Application Form (SAF) received with your bill and you’re good to go! pic.twitter.com/IQHXIMw96D
— Tata Power – DDL (@tatapower_ddl) September 30, 2022
सबसे ज्यादा आवेदन किसने किए
सरकारी दस्तावेज की मानें तो 6 अप्रैल तक 58.71 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 49.39 लाख लोगों ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. इसमें सबसे ज्यादा 93 फीसदी या 24.64 लाख बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और 79 फीसदी से ज्यादा या 16.68 लाख टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के उपभोक्ता हैं. सबसे कम नई दिल्ली नगर निगम ने किया है, जिसके 16,000 यूजर्स ने आवेदन किया है.
बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप दिल्ली के निवासी है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. वहीं, मिस्ड कॉल के जरिए भी इसे अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आप रजिस्टर्ड नंबर से 7011311111 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. वहीं आप दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- व्हाट्सएप पर 7011311111 पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें.
- अब भाषा चुनें और अब 11 अंकों का सीए नंबर दर्ज करें.
- आपके सामने पहले से भरा हुआ सब्सिडी फॉर्म खुल जाएगा.
- अब पुष्टि करने के लिए ‘YES’ पर क्लिक करें जो सब्सिडी विकल्प चुनने का संकेत देता है
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.