Bharat Express

WhatsApp Chat Transfer: अब एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते है चैट, इस QR Code से काम हुआ आसान!

WhatsApp Chat Transfer Via QR Code: व्हाट्सएप की चैट को आप अब एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

WhatsApp Chat Transfer: दुनिया भर में मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आए दिन कई तरह के नए अपडेट जारी होते रहते हैं. इस बार प्लेटफॉर्म पर एक अद्भुत अपडेट जारी किया गया है. इसके जरिए यूजर्स के लिए ऐप चलाने का मजा दोगुना हो सकता है.

दरअसल, व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स को चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करने का आसान विकल्प दे रहा है. अब आपके लिए QR कोड के जरिए पुराने फोन से दूसरे फोन में चैट ट्रांसफर करना आसान हो गया है. आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप चैट को दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है.

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर क्या है?

अक्सर हम नया फोन खरीदते समय अपने पुराने फोन के सभी ऐप्स और डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं. इसके साथ ही आप नए फोन में व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन करके पूरी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं. हालांकि, कई बार अकाउंट का पूरा बैकअप नहीं मिल पाता है. इसका समाधान अब चैट ट्रांसफर के नए फीचर के जरिए ढूंढ लिया गया है.

प्लेटफॉर्म पर QR-कोड आधारित लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर जारी किया गया है. यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री और डेटा को एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे.

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर

एक फोन से दूसरे फोन में चैट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले फोन में व्हाट्सएप खोलें.
इसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और वहां चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
चैट्स ऑप्शन पर जाकर आपको एक नया चैट ट्रांसफर ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
चैट ट्रांसफर विकल्प पर क्लिक करते ही आपको क्यूआर कोड दिखाई देगा.
इस QR कोड को स्कैन करके आप पुरानी चैट को अपने नए फोन में ट्रांसफर कर पाएंगे.

Also Read