चीन में उईगर मुसलमानों पर अत्याचार
China: चीन का उइगर मुसलमानों पर अत्याचार करना किसी से छुपा नहीं है और यह समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. इस बार चीनी सरकार ने ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के मौके पर ही उनके नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के कई हिस्सों में उइगरों को मस्जिदों और अपने घरों में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके लिए सख्त पहरा भी लगाया गया था.
रेडियो फ्री एशिया (RFA) ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, ईद के दौरान जो इस साल 20-21 अप्रैल को पड़ी थी, भारी पुलिस निगरानी में 60 और उससे अधिक उम्र के लोगों को एक स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई थी.
नमाज पढ़ने से रोकने के लिए ली घरों की तलाशी
रेडियो फ्री एशिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईद के दौरान शिनजियांग में अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर गश्त की और घरों की तलाशी ली, ताकि लोगों को अपने घरों के अंदर गुप्त रूप से नमाज पढ़ने से रोका जा सके. बता दें कि चीन ने 2017 के बाद से ज्यादातर मुस्लिम उइगरों के बीच जातीय रीति-रिवाजों और धार्मिक अनुष्ठानों को प्रतिबंधित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Pakistan: गेहूं संकट की वजह से अराजकता की ओर बढ़ता पाकिस्तान, शहबाज सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा
केवल एक दर्जन उइगर बुजुर्गों ने अदा की नमाज
स्थानीय पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि “बे काउंटी ( Bay county) के बुलुंग शहर में ईद की नमाज के लिए केवल एक मस्जिद खुली हुई थी. हालांकि, इसमें केवल केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही नमाज पढ़ने की अनुमति थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटिस जारी किया था कि 60 साल से कम उम्र के लोग ईद की छुट्टी के दिन नमाज नहीं पढ़ सकते हैं”. आरएफए के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि बुलुंग में केवल एक दर्जन उइगर बुजुर्गों ने एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा की, क्योंकि तीन पुलिस अधिकारियों और कई सहायक पुलिस कर्मचारियों ने उइगरों के नाम देखे और लिखे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.