Bharat Express

Plane Crashes Today: अमेजन के जंगलों में गिरा हवाई जहाज, 12 लोगों की मौत, सामने आया जलते मलबे का VIDEO

Brazil plane crash news: अमेज़न के जंगलों में हुए इस प्लेन क्रैश में 12 लोगों की मौत हो गई. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इनमें लपटें उठती नजर आ रही हैं. आग ने कई लोगों को जिंदा स्‍वाहा कर दिया.

Brazil Plane Crash

अमेज़न के जंगलों में प्लेन क्रैश

Plane Crash in Brazil Amazon: दुनिया के 5वें सबसे बड़े देश ब्राजील में यात्रियों से भरा एक विमान अचानक नीचे जंगलों में जा गिरा. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा अमेजन फॉरेस्ट एरिया में हुआ, जो मुख्य एयरपोर्ट रियो ब्रांको के नजदीक पड़ता है. हादसे से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

यहां आप विमान को आग में जलते हुए देख सकते हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, यह हादसा ब्राजील के अमेज़ॅन क्षेत्र में रविवार सुबह हुआ. विमान पहले पेड़ों से टकराते हुए गिरा, फिर उसमें विस्‍फोट हो गया. विमान में सवार कई लोग आग से वहीं जिंदा जल गए. पता चलने पर बचावकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो में इस भयावह हादसे को देखा जा सकता है.

Brazil Plane Crash news

रियो ब्रैंको में छोटा विमान आग से जलकर तबाह

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के अमेजन फॉरेस्ट एरिया में हुए इस विमान हादसे में 12 लोगों की जानें गई हैं. बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट में कुछ टूरिस्ट और बाकी प्रशासन के लोग थे. ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो से बचाव-दल को अमेजन फॉरेस्ट एरिया में भेजा गया, जो यहां के मुख्य एयरपोर्ट रियो ब्रांको के नजदीक पहुंचा. यहां पहले भी कुछ हादसे हुए हैं, जब विमान जंगलों में गिरकर पूरी तरह जल गए.

यह भी पढ़िए: ट्रेन पलटने से 50 यात्रियों की मौत की आशंका, 200 से ज्यादा घायल, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

सितंबर में भी अमेज़न में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान

इससे पहले सितंबर के महीने में भी ब्राज़ील के अमेज़न में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 यात्रियों और चालक दल के 2 सदस्यों की मौत हो गई थी. वो हादसा 16 सितंबर को हुआ था, जब ब्राज़ील के उत्तरी अमेज़न प्रांत में 14 लोग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने मारे गए.

अमेज़ॅन प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा ने कहा कि दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी (248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई. उन्‍होंने कहा, “शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है. हमारी टीमें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं. मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read