Bharat Express

Twitter CEO: एलन मस्क ने खोजा नया ट्विटर सीईओ, लिंडा याकारिनो को मिलेगी जिम्मेदारी!

Elon Musk: एलोन मस्क ने लिखा है कि वह सीईओ का पद छोड़ देंगे. एलन मस्क ने कहा कि वह अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करेंगे. 

Elon Musk

Elon Musk

Twitter New CEO: ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से अरबपति एलन मस्क काफी ज्यादा चर्चा में रहें हैं. उन्होंने ट्विटर के कई नियमों में बदलाव किया है. वहीं गुरुवार रात को भी उन्होंने ऐसा ही एक ट्वीट किया, जिससे एक बार ट्विटर यूजर्स के होश उड़ गए. एलन मस्क ने घोषणा करते हुए बताया कि खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ को चुन लिया है. इस बार ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होंगी. हालांकि, गुरुवार को उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया. इस बीच, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि Comcast NBC Universal के कार्यकारी लिंडा याकारिनो को नया सीईओ बनाने की बात चल रही है. बता दें कि ट्विटर के नयी सीईओ छह सप्ताह में काम संभालेंगी.

एलोन मस्क ने लिखा है कि वह सीईओ का पद छोड़ देंगे. एलन मस्क ने कहा कि वह अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करेंगे. 

‘एलन मस्क कंपनी के स्थायी सदस्य नहीं हैं’

मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह कंपनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं. अरबपति कारोबारी और टेस्ला के प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी. मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं.

कंपनी की 44 अरब डॉलर की खरीद पूरी की

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ के रूप में पदभार संभालने वाले मस्क ने अक्टूबर में कंपनी की 44 अरब डॉलर की खरीद पूरी की. उन्होंने दिसंबर में कहा था कि एक बार कोई नया व्यक्ति मिलने के बाद वह जल्द ही सीईओ का पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह ट्विटर के सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम को चलाएंगे. NBC Universal के शीर्ष विज्ञापन विक्रेता संचालन लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने मियामी में एक विज्ञापन सम्मेलन में मस्क का साक्षात्कार लिया. हालांकि, बुलाए जाने पर याकारिनो ने कोई जवाब नहीं दिया. वहां, एनबीसी यूनिवर्सल ने कहा, “लिंडा अप फ्रंट के लिए बैक-टू-बैक रिहर्सल में है”.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read