Bharat Express

Lok Sabha Elections: दक्षिण में BJP की पकड़ मजबूत! NDA में शामिल हुई JDS, अमित शाह से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी का ऐलान

NDA JDS Alliance: एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, “आज हमने औपचारिक रूप से भाजपा के साथ हाथ मिलाने और NDA का हिस्सा बनने पर चर्चा की. हमने औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की है.

NDA में शामिल हुई JDS (फोटो ट्विटर)

National Democratic Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने गठबंधन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए (NDA) को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. वहीं बीजेपी भी अपने गठबंधन एनडीए को चुनाव से पहले और मजबूत करने में लगा हुआ है. माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव को लेकर बीजेपी साउथ में थोड़ी कमजोर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) से मुलाकात की.

अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

‘औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा हुई’

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, “आज हमने औपचारिक रूप से भाजपा के साथ हाथ मिलाने और NDA का हिस्सा बनने पर चर्चा की. हमने औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की है. हमारी ओर से कोई मांग नहीं है.” वहीं पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं. यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण नए इंडिया, मजबूत भारत को और मजबूत करेगा. वहीं एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि गठबंधन हो गया और हम आगे अब सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे.”

NDA को होगा फायदा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगातार अपने पैर साउथ में मजबूत करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में जेडीएस का एनडीए में शामिल हो जाना कहीं न कहीं दक्षिण में बीजेपी को मजबूत करेगा. हालांंकि कुछ महीने पहले कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अच्छी जीत मिली थी और जेडीएस मात्र 19 सीटों पर सिमट कर रह गया था. लेकिन अब यह गठबंधन काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार मिली थी. ऐसे में बीजेपी को लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस की जरुरत थी. वहीं खबरों के मुताबिक, अमित शाह और एचडी कुमारस्वामी की मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सीटों को लेकर भी चर्चा हुई है.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read