अनुभव पुरस्कार-2023
ANUBHAV Awards 2023 : केंद्र सरकार के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू/DoPPW) की ओर से आज अनुभव पुरस्कार-2023 समारोह आयोजित किया गया. यह समारोह वर्ष 2023 के पुरस्कार विजेताओं के लेखन को सम्मानित करने के लिए आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कई हस्तियों को पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान हरियाणा सरकार के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी IRS योगेंद्र चौधरी, रेलवे ऑफिसर मोहम्मद जमशेद, डीआरडीओ के भोलाराम ठाकुर समेत कई हस्तियां सम्मानित की गईं.
Hon'ble @DrJitendraSingh, MOS conferred Anubhav Awards 2023 on 23.10.23 in Vigyan bhawan, New Delhi.@DARPG_GoI @DoPTGoI @IncomeTaxIndia pic.twitter.com/D7MYYllDpx
— DOPPW_India (@DOPPW_India) October 23, 2023
IRS योगेंद्र चौधरी (CBDT) को उनके सराहनीय कार्यों, सरकार में काम करने के अपने अनुभव साझा करने एवं उनके योगदान को देखते हुए अनुभव अवार्ड प्रदान किया गया. IRS योगेंद्र चौधरी को 34 साल का लंबा अनुभव है. अनुभव पुरस्कार समारोह-2023 में उनके योगदान को सराहा गया. अनुभव पुरस्कार 2023 समारोह की कई तस्वीरें सरकार के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ओर से सोशल मीडिया हैंडिल पर शेयर की गईं.
विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आज विजेताओं को पुरस्कार केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रदान किए. इस तरह विजेताओं को सम्मानित किए जाने का सिलसिला मोदी सरकार में ही शुरू हुआ है.
far reaching positive outcomes, socially as well as culturally,” -ANUBHAV Awards – 2023 and Pre-Retirement Counselling: #DoPPW #DoPT
2/2 pic.twitter.com/0JlPNQys3G— Dr Jitendra Singh (मोदी का परिवार) (@DrJitendraSingh) October 23, 2023
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने मार्च 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर अनुभव पोर्टल लॉन्च किया था. यह पोर्टल सेवानिवृत्त होने वाले या सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों, सरकार में काम करने के अपने अनुभव साझा करने और सुझाव देने की ऑनलाइन प्रणाली उपलब्ध कराता है.
विभाग के अनुभव पोर्टल पर 96 मंत्रालयों/विभागों/संगठनों ने पंजीकरण कराया हुआ है, जिसके मुताबिक अब तक 10 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं. इस बार 4 अनुभव पुरस्कार और 9 जूरी प्रमाणपत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि इस बार पुरस्कार विजेता 8 विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों से हैं.
विभाग की ओर से अनुभव पुरस्कार विजेताओं को एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही जूरी प्रमाणपत्र विजेताओं को एक पदक और एक प्रमाणपत्र दिया गया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.