Bharat Express

Delhi: देर रात अचानक घर में आग लगने से मची चीख-पुकार, महिला की जलकर मौत, पति और दो बच्चे भी झुलसे

Delhi Fire News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पालम की गली नंबर 17 में रात करीब दो बजे जब घर में आग लगी तब परिवार सो रहा था. सूचना मिली तो मौके पर तीन दमकल की गाड़ियों को भेजा गया.

Fire

सांकेतिक तस्वीर

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक घर में दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. दरअसल यहां एक घर में अचानक आग लग गई. जिस समय से यह हादसा हुआ उस समय पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. घर में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि महिला का पति और उसका बच्चे आग लगने की वजह से झुलस गए. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में मंगलवार की रात हुआ. इस हादसे में 48 साल की एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. उनके पति और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रात के दो बजे लगी घर में आग

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पालम की गली नंबर 17 में रात करीब दो बजे जब घर में आग लगी तब परिवार सो रहा था. सूचना मिली तो मौके पर तीन दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दमकल कर्मियों ने महिला के शव को निकाला बाहर

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के मुताबिक, रेनू गुप्ता नाम की एक महिला की इसमें मौत हो गई. जिनके शव को दमकल कर्मियों ने पड़ोसियों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला. एक अधिकारी ने बताया कि जब उनके शव को बाहर निकाला गया तो उनका शव आधा जल चुका था. उनके पति पप्पू गुप्ता और उनके दो बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections: “कोई माई का लाल नहीं…”, प्रत्याशी ने मौजूदा विधायक पर बोला हमला, चित्तौड़गढ़ में खुद से ही क्यों लड़ रही BJP?

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

घर में आग कैसे लगी इस बात की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से घर में आग लगी है. हालांकि आगे की जांच की जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read