Bharat Express

झारखंड: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में IAS अधिकारी ED के रडार पर, पत्नी के नाम से खरीदी संपत्ति, जांच एजेंसी कर रही सर्वे

झारखंड में जांच एजेंसी ED और रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक IAS अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है.

Jharkhand News Today: झारखंड में एक बार फिर दो IAS अधिकारी केंद्रीय जांच एजेंसी ED के रडार पर हैं. ED द्वारा यहां बर्लिन अस्पताल से संबंधित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को खंगालने और उसके मालिकाना हक से जुड़े मामले की तफ्तीश में सर्वे किया जा रहा है. IAS अधिकारियों पर भ्रष्ट्राचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.

सूत्रों के अनुसार, झारखंड के दो IAS अधिकारियों पर मनी लॉन्ड्रिंग करके आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामला है. इस संबंध में जांच एजेंसी ED के द्वारा कुछ समय पहले बडगाई अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी. तफ्तीशकर्ता का कहना था कि रांची स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करने में जालसाजी हुई थी.

झारखंड में कार्यरत IAS अधिकारी की ओर से खाता नंबर 54 और प्लॉट नंबर 2711 की जमीन प्रीति कुमारी के नाम पर खरीदी गई थी. इसीलिए तफ्तीश/ सर्वे का काम, आजअस्पताल की संपत्ति से संबंधित मामले में हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी IAS अधिकारी की पत्नी के नाम से खरीदी गई. वहां करीब 3 करोड़ की प्रॉपर्टी को खरीदा गया. अब झारखंड में जांच एजेंसी ED और रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों द्वारा उन आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है.

यह भी पढ़िए: शाइन सिटी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 22 ठिकानों पर जारी छापेमारी

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read