Bharat Express

Captain Miller Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हुईं कैप्टन मिलर समेत ये चार फिल्में, जानें पहले दिन क्या रहा हाल

धनुष स्टारर ‘कैप्टन मिलर’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म कमाई के मामले में आज रिलीज हुई चार फिल्मों के छक्के छुड़ा देगी.

Captain Miller

कैप्टन मिलर

Captain Miller Box Office Collection Day 1: धनुष स्टारर की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. देखा गया है की दर्शक इस फिल्म के जोरदार एक्शन पर सिनेमाघरों में सिटी मारे जा रहे हैं इस फिल्म नें दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है.

इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर ‘मेरी क्रिसमस’ के तमिल वर्जन, शिवकार्तिककेयन की ‘अयलान’ और अरुण विजय की ‘मिशन: चैप्टर 1’ सहित तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ से सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं फैंस ने अपने फेवरेट स्टारर की फिल्म का जोरदार वेलकम किया है. चलिए जानते हैं ‘कैप्टन मिलर’ ने पहले दिन कितना क्लेकशन किया है.

‘कैप्टन मिलर’ का पहले दिन कितना रहा क्लेकशन?

‘कैप्टन मिलर’ को पहले दिन वर्ल्डवाइड 1600 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. धनुष स्टारर की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ ने क्रेज देख दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है. इतना ही नहीं रिलीज के पहले दिन ‘कैप्टन मिलर’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी के साथ फैंस फिल्म की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

वहीं, अब इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो ‘कैप्टन मिलर’ ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि इनमें थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है. लेकिन अब यह देखना बाकी है कि 2024 की रिलीज को देखते हुए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.

ये भी पढ़ें:Mahesh Babu की फिल्म ‘Guntur Kaaram’ ने दुनियाभर में मचाया गदर 

100 करोड़ के कल्ब में होगी शामिल

‘कैप्टन मिलर’ 1930 के दशक पर आधारित इस फिल्म में धनुष के अलावा, शिव राजकुमार, प्रियंक मोहन, सुदीप किशन, विनोथ किशन, नासर और कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. फिलहार हर किसी की नजर बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि तमाम रिलीज हुई फिल्मों की भीड़ के बीच धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का क्लेकशन करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read