Bharat Express

आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिला रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह का न्यौता, बोले- विपक्षी भाजपा से टकराएं भगवान राम या अयोध्या से नहीं

22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण हस्तियों को दिया जा रहा है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी ने श्री कल्कि धाम में जाकर आचार्य प्रमोद कृष्णम को न्यौता दिया.

Acharya Pramod Krishnam

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (फोटो ट्विटर)

Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में हिस्सा लेने अयोध्या जाएंगे. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अतुल ने बुधवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम को 22 जनवरी को होने वाले श्री रामजन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा से लड़े भगवान राम और अयोध्या से नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी के बेतालों से परेशान है. आचार्य बोले— “कांग्रेस में कुछ लोगों को राम के नाम से चिढ़ है..उन्हें राम नाम सुनना पसंद नहीं है. वे राक्षसी प्रवृत्ति के हैं.”

Acharya Pramod Krishnam

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस दौरान सपाध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया. आचार्य ने कहा कि यह उत्सव का दिन है. उन्हें शान-ओ-शौकत से इसे मनाते हुए अपने पापा का प्रायश्चित करना चाहिए. आचार्य प्रमोद बोले— “कांग्रेस पार्टी के अंदर 80% नेता ऐसे हैं, जो भगवान श्रीराम के पथ पर चलना चाहते हैं. भगवान श्रीराम के मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं, हमारे बहुत से नेता दो-तीन दिन पहले रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे. पूरी कांग्रेस पार्टी के अंदर बहुत ज्यादा लोग भगवान राम के मंदिर के दर्शन करने जाएंगे.”

यह भी पढ़िए: Ram Lalla Murti: जय श्री राम…! बरसों का इंतजार खत्म, मंदिर प्रांगण में लाए गए रामलला, प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुई गर्भ गृह की पूजा

‘7500 लोगों को निमंत्रण, गाड़ी लेकर अंदर जा सकेंगे VIP’

अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस बीच मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि हमारी ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हम सिर्फ मंदिर के अंदर समारोह के लिए बैठने की योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं. गौरव बोले— लगभग 7500 लोगों को आमंत्रित किया गया है और यहां हम तय कर रहे हैं कि कौन कहां बैठेगा. VIP अपनी गाड़ी के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर जा सकते हैं. हालांकि, गर्भगृह में मोबाइल पर पाबंदी रहेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read