मेगा हाईवे पर बस में भीषण आग लग गई
Bus Fire Accident In Rajasthan: राजस्थान में आज कई सड़कों पर भयंकर दुर्घटनाएं हुईं. यहां नागौर के निकट डीडवाना में मेगा हाईवे पर एक बस में आग लगी. आग ने कुछ ही देर में पूरी बस को जला डाला. रात में हुई इस दुर्घटना से सड़क पर चलते अन्य वाहनों में सवार लोग सहम गए.
यह आग एक निजी बस में लगी. फिलहाल, जनहानि की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थीं. उन्होंने आग बुझाई.
घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर कोई भी कांप जाएगा! बताया जा रहा है कि आग लगने का पता चलते ही बस में से लोगों को नीचे उतार लिया गया.
#WATCH नागौर, राजस्थान: डीडवाना में मेगा हाईवे पर एक निजी बस में भीषण आग लग गई। pic.twitter.com/hqBgBfMdtZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
दूसरी ओर, राजस्थान में श्रद्धालुओं से भरी एक बस 11KV लाइन की चपेट में आ गई. इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री झुलस गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बस में सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि वे खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके के भटावली गांव में शाम 6.45 बजे हादसा हुआ.
बस बिजली की 11 केवी लाइन से टच हो गई थी. इससे बस में करंट दौड़ गया और धमाके के साथ आग लग गई. बस में करीब 85 श्रद्धालु थे. हादसे में 15 से ज्यादा सवारियां झुलस गईं.
यह भी पढ़िए: मध्य प्रदेश में भीषण हादसा, डंपर से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, 13 लोग जिंदा जले
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.