आमजन में पीएम मोदी से मुलाकात का अनुभव.
PM Modi Public Meeting Pictures: लोकसभा चुनाव—2024 के चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रचार अभियान के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में रैलियां कर रहे हैं. वे आमजन के बीच पहुंचकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से भी मिल रहे हैं. लोगों के बीच होने पर वे बड़े सहज भाव से उनसे मिलते नजर आ रहे हैं..उनसे मुलाकात के दौरान लोग काफी भावुक हो जाते हैं. एक वीडियो में प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों को देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा.
PM Modi को सामने देख उनके सहज स्वभाव से आमजन भावुक, किसी ने हाथ जोड़े तो किसी ने छूए पैर#PMModi #LokSabhaElection2024 #NarendraModi #viralvideo #LatestNews #HindiNews #Trending #Video #Explore #BharatExpress | @narendramodi pic.twitter.com/iQqHZyJyO9
— Bharat Express (@BhaaratExpress) May 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो वहां हजारों की संख्या में लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े. पीएम ने बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया.
इस मौके पर हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पर सब लोगों का आशीर्वाद है…वे अवश्य ही जीतेंगे. लोग समझ गए हैं कि ‘मोदी की गारंटी’ सबसे बड़ी गारंटी होती है…यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है…हमारे यहां उनके लिए सब लोगों में उत्साह है.”
#WATCH हुगली, पश्चिम बंगाल: हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पर सब लोगों का आशीर्वाद है…मोदी जी ही जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी सबसे बड़ी गारंटी होती है…यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है…सब लोगों में उत्साह है…” pic.twitter.com/yuky1KbJzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
प्रधानमंत्री बोले- हम तो साल के पूरे 365 दिन मां को पूजते हैं
आमजन के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने सबको ‘मातृ दिवस’ की बधाइयां दीं. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम के देशों में ‘मदर्स डे’ मनाया जा रहा है, लेकिन हम तो साल के 365 दिन मां की पूजा करते हैं, दुर्गा मां को पूजते हैं, काली मां की आराधना करते हैं और भारत मां की भी पूजा करते हैं.
इस दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों को पीएम से सीधे मुखातिब होने का और उनसे मुलाकात का अवसर मिला.
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान लोगों की आंखों से आंसू छलकने लगे. कइयों की खुशी का ठिकाना नहीं था.
‘400+' is not just a slogan but a resolve for the country now.
PM Shri @narendramodi addressed a huge crowd in Hooghly, West Bengal. #ModiBanglarGhoreGhore pic.twitter.com/9AknfgMEwv
— BJP (@BJP4India) May 12, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.