प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (22 मई) राजधानी दिल्ली में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर करारा हमला बोला.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया को पूरा देश जानता है. 60 साल तक यह यूनिवर्सिटी बाकी यूनिवर्सिटियों की तरह चल रही थी. आदिवासियों को रिजर्वेशन मिला करता था, लेकिन 2014 के चुनाव जीतने के लिए मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार, जो इन इंडी गठबंधन वालों की जमात की सरकार थी. 2011 में कांग्रेस सरकार ने चुपचाप एक चाल चली. अचानक जामिया मिलिया इस्लामिया को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशन घोषित कर दिया, इससे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 50% आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया.’
‘इंडी अलायंस वाले धर्म के आधार पर बंदिश लगा रहे’
वे आगे कहते हैं, ‘2011 के पहले एडमिशन में सभी एससी-एसटी, ओबीसी को आरक्षण मिलता था. अब उसमें भी धर्म के आधार पर बंदिश लग गई है. मजे की बात यह है कि कि पहले अल्प संख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग का अधिकार कॉलेज तक सीमित था, लेकिन कांग्रेस ने अचानक यूनिवर्सिटी को भी इसमें शामिल कर लिया. मैं जरा जो अपने आप को बहुत बड़े दलितों के मसीहा बना कर के घूमते रहते हैं..आदिवासियों के मसीहा बता कर के घूमते रहते हैं..पिछड़ों के मसीहा बनाकर के घूमते रहते हैं.’
कांग्रेस ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का status बदल कर SC-ST-OBC के आरक्षण का लाभ छीनने का काम किया।
2014 का चुनाव जीतने के लिए 2011 में कांग्रेस सरकार ने एक चाल चली और अचानक जामिया-मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को minority institution घोषित कर दिया।
इससे इसमें 50… pic.twitter.com/ZZTBRtxkrB
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं उनको पूछना चाहता हूं कि ऐसी कौन सी आपकी मजबूरी है कि आपने दलितों का आदिवासियों का पिछड़ों का अधिकार छीन लिया. आरक्षण छीन लिया और चुप बैठे रहे. जवाब दीजिए देश को…अब आप बताइए..करीब 15 साल हो गए. सैकड़ों एडमिशन हुए, सैकड़ों भर्तियां हुईं, लेकिन सभी एससी एसटी ओबीसी को उनका हक नहीं मिल पा रहा. यह चीज है यह लोग पूरे देश में लागू करना चाहते हैं और इसलिए दलित भाइयों को कहता हूं. यह आपके आंख में धूल झोंक रहे हैं. मैं आदिवासियों को कहना चाहता हूं आपके आंख में धूल झोंक रहे हैं… मैं हमारे ओबीसी भाई बहनों को कहना चाहता हूं कि ये आपकी आंख में धूल झोंक रहे हैं.’
‘कोटा छीनकर मुसलमानों को दे चुके हैं’
कर्नाटक की स्थितियों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान कहा, ‘कर्नाटक में ये लोग एससी-एसटी, ओबीसी का कोटा छीनकर मुसलमानों को दे चुके हैं. आज मैं नहीं जानता हूं कि हमारे मीडिया के लोग इस खबर को खबर मानते हैं कि नहीं मानते.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.