Lok Sabha Elections 6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव—2024 के छठे फेज में आज 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है. सत्तापक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता अपने अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल चुके हैं. देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी ने भी अपना वोट डाला. वह अपने बेटे राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है.
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and party MP Rahul Gandhi click a selfie as they leave from a polling station after casting their votes for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/PIvovnGPdJ
— ANI (@ANI) May 25, 2024
यहां आप कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को देख सकते हैं, वे अपने बेटे और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के साथ वोट डालने के लिए सुबह ही दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंची थीं. बेटे राहुल गांधी ने उनके साथ मोबाइल से सेल्फी क्लिक की.
उनके अलावा एक तस्वीर प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया की भी सामने आई है.
#WATCH कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी #LokSabhaElections2024 के लिए वोट डालने के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। pic.twitter.com/aCuezhsOuU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने आज दिल्ली में ही वोटिंग की. प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने कहा— हमको संविधान बचाना है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं.”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने मतदान के बाद कहा, “मेरी सबसे रिक्वेस्ट है कि बाहर आकर वोट करें. बदलाव का हिस्सा बनें.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया… pic.twitter.com/1OCdsKBgkb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
अब तक 429 सीटों पर मतदान हो चुका
चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव के पांचवें फेज तक देश में 429 सीटों पर मतदान हो गया था. आज 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद 1 जून को 56 सीटों पर वोटिंग होगी.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.