कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनको गुजरात की सूरत कोर्ट ने पहले ही ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के मामले में 2 साल की सजा सुनायी है. जिसके बाद से वह अपनी लोकसभा की सदस्यता और अपना सरकारी बंगाला गंवा चुके हैं. वहीं अब इसी मोदी सरनेम को लेकर बिहार के पटना शहर की एक कोर्ट ने उनको समन भेजा है. पटना की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है.
दरअसल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने यह याचिका कोर्ट में दायर की थी, जिस पर अब पर पटना कोर्ट ने राहुल गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. राहुल गांधी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. सुशील मोदी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्होंने सारे मोदी सरनेम वाले चोर है कहकर पूरे समुदाय का अपमान किया है. इस मामले में राहुल गांधी को सरेंडर किए जाने के बाद जमानत मिल चुकी है.
‘राहुल गांधी के बयान के लिए मामला लंबित है’
सुशील मोदी के वकील एसडी संजय (SD Sanjay) ने एक अखबार को बताया कि “शिकायतकर्ता पक्ष के सभी गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी सबूतों को प्रस्तूत कर लिया गया है. अब राहुल गांधी के बयान के लिए मामला लंबित है और उनके बयान दर्ज करने के लिए 12 अप्रैल की तारीख तय की गई है. “हालांकि, सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी 12 अप्रैल को पेश नहीं हो सकते हैं और मामले में उनके वकील अंशुल कुमार अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी तारीख मांग सकते हैं.
‘पटना कोर्ट से भी सजा की पूरी संभावना’
राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से सजा मिलने पर सुशील मोदी ने कहा था कि “पटना के CJM कोर्ट में मैंने भी राहुल गांधी पर सारे मोदी सरनेम वाले चोर हैं के मुद्दे पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है. वह इस मामले में जमानत पर हैं. सूरत कोर्ट के समान पटना में भी सजा की पूरी संभावना है.” गुजरात के बाद अब बिहार में भी राहुल गांधी को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.