Bharat Express

Radhika Apte: बॉडी शेमिंग पर छलका राधिका आप्टे का दर्द, एक्ट्रेस ने कहा- बोलते थे ब्रेस्ट बड़े करो, नाक ठीक करने की भी देते थे सलाह

फेमस एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने करियर के शुरुआती दौर में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि इंडस्ट्री में आने पर उन्हें बेहतर नाक और ब्रेस्ट बड़े करने की सलाह दी गई थी.

Radhika Apte: एक्ट्रेस राधिका आप्टे बॉलीवुड में ऐसा नाम हैं जिसे पहचान की जरूरत नही है. दुनिया उनकी दमदार एक्टिंग की दीवानी है. वह हर तरह के किरदार को बखूबी निभाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वह इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं. उसे अपनी नाक ठीक करने और अपने स्तन का आकार बढ़ाने की सलाह दी गई. बढ़े वजन की वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना भी पड़ा था!

37 साल की राधिका आप्टे ने गांव की लड़की से लेकर शहरी किरदार और कॉमेडी में हाथ आजमाया है. फिल्म कंपैनियन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें कहा गया था कि अगर वह सफल होना चाहती हैं तो उन्हें अपना रूप बदलना होगा.

वजन के कारण खोई फिल्म

राधिका आप्टे ने कहा, ‘मैंने एक फिल्म गंवा दी क्योंकि मेरा वजन तीन-चार किलो ज्यादा था. बेशक, जब आप नए होते हैं तो वे कहते हैं, ‘तुम अपनी नाक क्यों नहीं ठीक करवा लेते? आप अपने स्तनों को बड़ा क्यों नहीं करतीं? यह शुरुआत में हुआ. बीच-बीच में भी कुछ लोग आपके शरीर पर ऐसे कमेंट करते हैं जैसे कि उनका हक है… अब पिछले कुछ सालों में जागरुकता की वजह से हम इस बारे में बहुत खुलकर बात कर सकते हैं. हम कह सकते हैं, ‘यदि आप मुझसे फिर से ऐसा कहते हैं, तो मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि आप कम से कम इस परियोजना से बाहर निकल जाएं.’

ये भी पढ़ें- ‘ओ स्त्री कल आना….’ ‘स्त्री 2’ रिटर्न्स… इस डेट को रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी सीक्वल, वरुण धवन की Bhediya-2 का भी ऐलान

‘टाइपकास्टिंग से भी निपटना होगा’

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि भले ही वह अलग-अलग किरदार निभाती हैं, फिर भी उन्हें टाइपकास्ट होने से डर लगता है. वह कहती हैं, ‘धारणाएं बड़ी अजीब होती हैं. लोग सोचते थे कि मैं सबसे लंबे समय तक गांव की लड़की रह सकती हूं, जब तक मैंने बदलापुर नहीं किया. बदलापुर के बाद लोगों को लगा कि मैं केवल सेक्स कॉमेडी ही कर सकता हूं, मैं कपड़े उतार सकता हूं. तो, मैं रुक गया. मैंने उसे कभी हां नहीं कहा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read