सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Weather Update: देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. लोगो को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि रविवार को भी दिन भर दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों की स्थिति बनी रही. शाम तक भी मौसम में कोई बदलाव नहीं हुआ. रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
जबकि दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 21 से 57 फीसदी रहा. दिल्ली में सबसे गर्म इलाका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।.
18-19 तक हो सकती है बारिश
आईएमडी के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने शनिवार (15 अप्रैल) को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसका असर पड़ेगा. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना, मैदानी इलाकों में 18-19 तक बारिश हो सकती है. आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई. इसके बाद तापमान में कुछ कमी आएगी. मौसम फिर से बदलेगा. हाल ही में उत्तरी कर्नाटक, महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है.
इन राज्यों में अभी कुछ दिन बारिश की संभावना
जबकि पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले कुछ दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.