Bharat Express

Operation kaveri: सूडान से ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत अब तक वापस लाए गए 3800 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

sudan operation kaveri: भारत ने सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हिंसाग्रस्त सूडान में अपने दूतावास को खार्तूम से पोर्ट सूडान स्थानांतरित करने का फैसला किया है.

Opertioan Kaveri

सूडान से अब तक 3800 लोग वतन लौटे वापस (फोटो सोशल मीडिया)

Operation kaveri: सूडान में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से लगातार ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया जा रहा है. सूडान में भारतीय दूतावास के मुताबिक, ऑपरेशन कावेरी के तहत संघर्षग्रस्त सूडान से कुल 3800 भारतीयों को वापस लाया गया है. सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा अपने महत्वाकांक्षी बचाव मिशन, “ऑपरेशन कावेरी” को शुरू किए हुए 9 दिन बीत चुके हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि 47 लोगों के जत्थे के साथ भारतीय वायुसेना का एक और विमान जेद्दा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सूडान से 47 लोगों के साथ IAF C-130J विमान जेद्दा से दिल्ली के रास्ते में है. ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से अब तक करीब 3,800 लोगों को बचाया जा चुका है.”

16 भारतीय वायु सेना के विमानों का हो रहा इस्तेमाल

भारत सरकार की तरफ से सूडान के अलग-अलग हिस्सों से पोर्ट सूडान तक पहुंचाने के लिए 67 बसों का इस्तेमाल हो रहा है, ताकि लोगों को सुविधा प्रदान की जा सकें. इसके अलावा वादी सैय्यदना सैन्य हवाई अड्डे से 5 भारतीय नौसेना के जहाज और 16 भारतीय वायु सेना के विमान को लगाया गया है. सूडान में भारतीय दूतावास ने भी लगभग 48 घंटे की यात्रा के बाद पश्चिमी सूडान में एल फशीर से पोर्ट सूडान तक 80 भारतीयों को निकालने की सूचना दी.

यह भी पढ़ें- Chhavi Ranjan: IAS छवि रंजन को सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में ED ने किया गिरफ्तार, 10 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिए जा रहे फैसले

भारत ने सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हिंसाग्रस्त सूडान में अपने दूतावास को खार्तूम से पोर्ट सूडान स्थानांतरित करने का फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के बयान के मुताबिक, “सूडान में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति एवं खार्तूम शहर में हमलों को देखते हुए खार्तूम स्थित भारतीय दूतावास को अस्थायी तौर पर पोर्ट सूडान स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है.”

सूडान में लड़ाई के दौरान पड़ोसी देशों से 8 लाख 60 हजार से ज्यादा भाग जाने का अनुमान है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, UNHCR ने गुरुवार को विस्थापितों की सहायता के लिए 445 मिलियन अमरीकी डालर की अपील की.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read