पीएम मोदी (बाएं) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (दाएं)
PM Modi Vs Pt Nehru Congress News: कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी की. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर मोदीजी 20 बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी नेहरू की बराबरी नहीं कर सकते. ये इनको भी मालूम है.
खेड़ा ने यह टिप्पणी तब की, जब कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पं. नेहरू और कांग्रेस सरकारों ने संविधान के शरीर और आत्मा दोनों पर हमला किया. नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पीएम मोदी के बयान पर सोमवार की शाम कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया.
Even if he (Narendra Modi) becomes Prime Minister 20 times, he will not be able to even reach the dust on Nehru9;s feet. He knows this…” says Congress leader Pawan Khera pic.twitter.com/EDdD82QlKr
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 20, 2024
‘जब से संविधान आया है, RSS वाले खिलाफ ही हैं’
खेड़ा ने कहा कि जब नेहरू जी संघर्ष कर रहे थे कि आरएसएस संविधान को स्वीकार करे, तब ये लोग संविधान की प्रतियां जलाते थे. अंबेडकर साहब की प्रतिमा जलाते थे. ये कहां से संविधान के बारे में बोलने आ गए. इनकी आज से संविधान की खिलाफत नहीं है, जब से संविधान का जन्म हुआ है तब से संविधान के खिलाफ हैं.
खेड़ा ने दिल्ली में स्वाति मालीवाल की पिटाई वाले मामले पर कहा कि इस मुद्दे पर हमारा स्टैंड साफ है कि जांच होनी चाहिए. जांच के बाद जो तत्व सामने आते हैं, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
— भारत एक्सप्रेस