चुनाव

Jharkhand Election 2024: झारखंड में आखिरी चरण की 38 सीटों पर 67.59% वोटिंग, पहली बार हुआ हिंसामुक्त चुनाव

झारखंड में 81 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया. बुधवार को दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर 67.59 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह शाम 5 बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके पहले 13 नवंबर को 43 सीटों पर पहले चरण में हुए चुनाव में 66.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

संथाल परगना की महेशपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 79.40 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इस चरण की सर्वाधिक मतदान वाली अन्य सीटों में जामताड़ा जिले की नाला (78.75), देवघर जिले की सारठ (77.94), रांची जिले की सिल्ली (76.70), दुमका जिले की शिकारीपाड़ा (74.31) सीट शामिल हैं. सबसे कम मतदान बोकारो शहरी सीट पर 50.52 प्रतिशत और धनबाद में 52.31 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

नक्सल प्रभावित इलाकों में बंपर वोटिंग का रिकॉर्ड बना

सबसे खास बात यह रही कि झारखंड के अलग राज्य के अस्तित्व में आने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव रहा, जिसमें हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. दशकों तक नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में बंपर वोटिंग का रिकॉर्ड बना. यह चुनाव इस मायने में भी उल्लेखनीय रहा कि महिलाओं ने सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया. पहले चरण की 43 में 37 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा संख्या में मतदान किया था.

बुधवार को दूसरे चरण के मतदान में भी यही ट्रेंड रहा. अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीटों पर सामान्य सीटों की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है. राज्य में दोनों चरणों को मिलाकर कुल 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा वोटर थे. इसके साथ ही चुनाव में उतरे कुल 1,211 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

प्रभावशाली चेहरों वाली सीटों का मतदान

इनमें बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन, राजधनवार सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, चंदनकियारी से झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, नाला सीट से विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, सिल्ली सीट से आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो भी शामिल हैं.

दिग्गज प्रत्याशियों में हेमंत सोरेन सरकार के 11 में से दस मंत्री, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और उनकी भाभी सीता सोरेन भी हैं.

यहां मतदाताओं ने 100% मताधिकार का इस्तेमाल किया

राज्य में मात्र एक मतदान केंद्र ऐसा रहा, जहां शत-प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह मतदान केंद्र जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाया गया था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में कुल 57 वोटर पंजीकृत हैं और सभी ने उत्साह के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया.

दो पोलिंग अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ

बुधवार को मतदान के दौरान ड्यूटी में पक्षपात के आरोप में झारखंड में दो पोलिंग अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ. इनमें पहला देवघर के पीठासीन अधिकारी हैं, जिन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया. इन्हें वोट कास्टिंग कंपार्टमेंट के निकट पाया गया.

दूसरा मधुपुर के पीठासीन अधिकारी हैं, जिनके खिलाफ पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इन्हें हिरासत में लिया गया है. इनके खिलाफ झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत मिली थी.

यह भी पढ़िए: सपा और भाजपा के बीच सियासी अखाड़ा बना सीसामऊ, BJP उम्मीदवार सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पथराव

— भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को गिरफ्तारी ज्ञापन में गिरफ्तारी का आधार बताने वाला कॉलम जोड़ने का दिया निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में पुलिस आयुक्त को गिरफ्तारी के आधार लिखने के लिए…

10 minutes ago

प्रदूषण से बचाव के लिए खानपान में करें ये बदलाव, खराब AQI के चलते एक्सपर्ट ने दी डाइट पर ध्यान देनें की सलाह

Delhi Air Pollution: दिल्ली समेत पूरे NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य…

11 minutes ago

Maharashtra Election 2024: शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान, Mumbai शहर में सबसे कम रहा प्रतिशत

चुनाव आयोग के अनुसार, गढ़चिरौली जिले में सबसे अधिक 69.63% मतदान हुआ. मतदान के लिए…

13 minutes ago

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी की बढ़ी मुश्किलें, DGP को पत्र लिखेगा महिला आयोग

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ने…

17 minutes ago

Jharkhand Exit Polls: झारखंड में इस बार किस दल की बन रही है सरकार? जानिए एग्जिट पोल में किसे मिला बहुमत

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दो चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले…

29 minutes ago

Assembly Bypolls 2024: चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 50% से ज्यादा वोटिंग

20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों की 15…

49 minutes ago