शादी से पहले कुंडली मिलान क्यों है जरूरी? यहां जान लीजिए इसका जवाब
BJP Vs Congress: केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनको सरकार बनाने का मौका मिला तो हमारा देश बर्बाद हो जाएगा और ‘‘विदेशी ताकतों का उपनिवेश’’ बन जाएगा.
अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में थे, उन्होंने संसदीय क्षेत्र में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया. ठाकुर ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडी’ अलायंस को सरकार बनाने का मौका मिला तो देश बर्बाद हो जाएगा और उन विदेशी ताकतों का उपनिवेश बन जाएगा, जो भारत की अखंडता और एकता को अस्थिर करने में व्यस्त हैं.’’
लोगों को कांग्रेस और उसके समर्थित दलों से आगाह करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाने, पार्टी के बैनर तले एकजुट रहने और एक जून को उसके पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. हिमाचल में अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के नेता आतंकवादियों और पाकिस्तान समर्थक तत्वों की वकालत कर रहे हैं, लेकिन उनकी ‘‘नापाक मंशा’’ पूरी नहीं होंगी, क्योंकि लोग उनके ‘‘बुरे मंसूबों’’ को जानते हैं.
‘यूपीए में भाई-भतीजावाद, आतंकवाद का बोलबाला रहा’
कांग्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में भाई-भतीजावाद और आतंकवाद का बोलबाला रहा. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों ने लोगों के दिल और दिमाग पर ‘‘अमिट छाप’’ छोड़ी है.
– भारत एक्सप्रेस
Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…