Ashish Vidyarthi 2 nd Wedding : बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने खलनायक के किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है.
आशीष विद्यार्थी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. अभिनेता असम की रहने वाली रूपाली बरुआ के साथ सात जन्म के रिश्ते में बंधे हैं. दोनों ने 25 मई को अपने करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है. जिसमें दूल्हा बने आशीष अपनी दुल्हनिया के साथ पोज दे रहे हैं.
आशीष और रूपाली ने अपनी शादी में जमकर डांस किया
आशीष और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों पर हैं. तस्वीरों में आशीष और रुपाली एक-दूसरे के साथ डांस करते भी नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में अभिनेता अपनी पत्नी का हार ठीक करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
आशीष और रूपाली ने कोलकाता में शादी की
आशीष और रूपाली ने कोलकाता में शादी की. इन तस्वीरों में आशीष ने ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ लुंगी पहनी हुई है. वहीं आशीष की दुल्हनिया भी व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में दोनों गले में वरमाला डाले कैमरे को पोज दे रहे हैं. बता दें कि रूपाली फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. जिनका कोलकाता में एक फैशन स्टोर भी है.
ये भी पढ़ें- महिला सशक्तिकरण के मिशन पर निकली 25 वर्षीय साइकिलिस्ट मिजोरम पहुंची
रूपाली से पहले राजोशी की शादी हुई थी
बता दें कि रूपाली से पहले आशीष की शादी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से हुई थी. जो एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट हैं। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया. सालों तक साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया.
आशीष आखिरी बार इसी फिल्म में नजर आए थे
आशीष के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘अलविदा’ में नजर आए थे. वहीं, अपने लंबे करियर में अभिनेता ने 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्में की हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.