Bharat Express

सिद्धार्थ- कियारा के रिसेप्शन पर काजोल संग दिखे अजय देवगन, सास नीतू कपूर के साथ पहुंची सिड की ‘एक्स’ गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट

Sid and Kiara wedding reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की रिसेप्शन पार्टी में आलिया भट्ट, करीना कपूर सहित कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स नजर आए.

Sid and Kiara wedding reception:

सिड-कियारा वेडिंग रिसेप्शन(फोटो)

Sid-Kiara wedding reception:  बॉलीवुड के कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुंबई के एक होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया. इस दौरान सिद्धार्थ ने ब्लैक शिमरी सूट में तो वहीं कियारा ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था. दोनों के रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे.

सिड-कियारा वेडिंग रिसेप्शन

मेहमानों में अजय देवगन, काजोल, आलिया भट्ट्, करीना कपूर, कृति सेनन, विद्या बालन, वरुण धवन, करण जौहर, रोहित शेट्टी, अयान मुखर्जी, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेरॉय के अलावा दूसरी हस्तियां मौजूद रहीं. बता दें कि 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने राजथान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे. शादी के बाद कियारा ने सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर पर गृह प्रवेश भी किया था. कियारा अपने वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक एंड व्हाइट लुक में बहुत ग्लैमरस नजर आईं. उनके गाउन को देखकर सभी फैंस हैरान रह गए. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए कियारा ने पांच लेयर का हैवी ग्रीन कलर का नेकलेस पहना हुआ था. वहीं सिद्धार्थ कियारा के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आए. सिद्धार्थ ने कियारा के मैचिंग का ब्लैक कलर का शिमरी कोट और पैंट पहना हुआ है. अपने इस लुक में सिड भी बहुत ही हैंडसम लग रहे थे.

ये भी पढ़ें-Kiss Day 2023: किसिंग सीन्स को लेकर चर्चा में आईं इन एक्ट्रेस ने भिखेरा जलवा, मोर्डन एक्ट्रेस की मिसाल बनीं आम्रपाली से लेकर मोनालिसा

दरअसल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन में काजोल भी अपने पति अजय देवगन के साथ पहुंची थीं. इस दौरान काजोल का भी लुक भी देखने लायक था. काजोल कपल की शादी में व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सिद्धार्थ ने कियारा को अपनी बाहों में पकड़ रखा है. इस फोटो में दोनों तस्वीर के लिए पोज देते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-राखी सावंत के पति आदिल पर ईरानी स्टूडेंट ने लगाया रेप का आरोप, कहा- इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की दी धमकी

बात करें वर्क फ्रंट की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा सागर अम्ब्रे की फिल्म ‘योद्धा’ और विष्णुवर्धन की ‘अदल बदल’ में दिखाई देंगे. वहीं कियारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read