इस वक्त हर तरफ एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ की चर्चा चल रही है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है. फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के बाद पहले दिन देशभर में 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे दिन 66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म दो दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार हो गई है और फिल्म का टोटल कलेक्शन 129.80 करोड़ रुपए हो गया है. इसके पीछे 5 अहम वजहें हैं जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जिसके चलते बड़ी संख्या में दर्शक फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं.
बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है ‘एनिमल’
बता दें कि इस साल ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद बड़े पर्दे पर ‘एनिमल’ फिल्म देखने को मिल रही है. फिल्म की सबसे खास बात यह है कि रणबीर कपूर को बिल्कुल अलग लुक में दिखाने की निर्देशक की कोशिश सफल रही है. फिल्म में रणबीर ग्रे शेड्स वाला किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इसका भयानक रूप देखकर आप चौंक जाएंगे. जितनी तारीफ फिल्म ‘एनिमल’ की हो रही है उतनी ही तारीफ एक्टर बॉबी देओल की भी हो रही है. फैंस ने फिल्म में बॉबी की खास भविष्यवाणी पहले कभी नहीं देखी है. फिल्म में बॉबी एक विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. एक्टर द्वारा निभाए गए किरदार की हर स्तर से सराहना भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- Aishwarya-Abhishek: अभिषेक-ऐश्वर्या होंगे अलग? क्यों होने लगी तलाक की चर्चा
इन 5 वजहों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है ‘एनिमल’
फिल्म ‘एनिमल’ में तीसरी और सबसे खास चीज हैं फिल्म ‘एनिमल’ से रश्मिका और रणबीर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहै है. फैंस ने भी इस जोड़ी को सर आंखों पर लिया है. फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी फैन्स का ध्यान खींच रही है. फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के पास फिल्म को हिट कराने के लिए खास तरकीबें हैं. फिल्म ‘एनिमल’ एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म में बाप- बेटे के रिश्ते पर आधारित कई बातों पर प्रकाश डाला गया है. फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर ने रणबीर के पिता की भूमिका निभाई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.