इन दिनों पूरे भारत में गणेश चतुर्थी की धूम है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बप्पा के रंग में रंगे नजर आए. अनुष्का शर्मा ने बप्पा का त्योहार मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर कीं. अनुष्का शर्मा ने कुल 3 तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा ‘हैप्पी गणेश चतुर्थी’.
पहली तस्वीर में आप देश सकते है कि गणपति बप्पा नजर आए. इसके बाद दूसरी तस्वीर में अनुष्का ने पति विराट के साथ पोज दिया. फिर तीसरी तस्वीर में कोहली और पत्नी अनुष्का पूजा करते नजर आए. इस दौरान विराट कोहली सफेद कुर्ते में नजर आए. अनुष्का शर्मा साड़ी में नजर आईं. दोनों का पारंपरिक कुनबा देखते ही बन रहा है.
विराट अच्छी फॉर्म में हैं
विराट कोहली 2023 में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप में भी उनका बल्ला खूब बोला था. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आराम मिला
आपको बता दें कि भारतीय टीम को शुक्रवार, 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज के पहले दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया है. वह तीसरे मैच में खेलते नजर आएंगे. तीसरा मैच बुधवार 27 सितंबर को खेला जाएगा.
Anushka Sharma, Virat Kohli celebrate Ganesh Chaturthi with daughter Vamika, see pics
Read @ANI Story | https://t.co/9vZjeEXbUd#AnushkaSharma #ViratKohli #GaneshChaturthi pic.twitter.com/Lhuy0ZTpDe
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2023
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी से लेकर राम चरण तक..इन स्टार्स ने ऐसे किया बप्पा का स्वागत
इसके बाद भारत को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वर्ल्ड कप में महामुकाबला खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला होना है, जिसमें सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी क्योंकि उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.