Bharat Express

MP Election 2023: नेताओं के विरोध के बीच कांग्रेस उठाने जा रही बड़ा कदम, इन सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी!

विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. इससे पहले पार्टी अपने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को बदल सकती है. ताकी चुनाव में नेताओं के विरोध का कुछ नुकसान न हो.

कमलनाथ

  • MP Election 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद से ही सियासी बवाल मचा हुआ है. दोनों पार्टियों ने जिन नेताओं का टिकट काटा है. उन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में चुनाव में नुकसान न हो, इसलिए पार्टियों ने एक बार फिर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही एक बार फिर कुछ सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को बदल सकती है. इनमें ज्यादातर सीट मालवांचल की है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की 42 सीटों पर विरोध तेज चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है. वहीं कांग्रेस की इसी हलचल के बीच बीजेपी ने भी अपने कुछ उम्मीदवार बदलने का इशारा कर रही है.

विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. इससे पहले पार्टी अपने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को बदल सकती है. ताकी चुनाव में नेताओं के विरोध का कुछ नुकसान न हो.

प्रत्याशियों के बदलने पर विचार

प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर दोनों पार्टियों के नेता आमने-सामने आ गए हैं. हालांकि कुछ सीटें अभी भी ऐसी हैं जहां काफी विरोध चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना भी साध रही हैं. इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने इशारा किया है कि कुछ सीटों पर अभी भी बदलाव हो सकता है. हालांकि इस पर फैसला पीसीसी चीफ कमलनाथ, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला तय करेंगे कि क्या रणनीति बनानी हैं. वहीं इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के विरोध के चलते सीटों पर बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बदलाव से कुछ नहीं होगा, क्योंकि सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी.

यह भी पढ़ें- कन्या पूजन पर सियासत, CM शिवराज का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, बोले- ‘टंचमाल’ बोलने वाले बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते

इस सीटों पर हो रहा विरोध

कांग्रेस में 42 सीटों पर विरोध चल रहा है. इसमें रतलाम की जावरा आलोट, शाजपुर जिले की शुजालपुर, देवास जिले की खातेगांव और उज्जैन की बड़नगर शामिल हैं. इसके अलावा निवाड़ी, गोटेगांव, धार, बदनावर, नागौर, मानसा, उज्जैन उत्तर, रीवा, सेमलिया, सीधी, भोपाल उत्तर, महू, इंदौर क्रमांक 4, नर्मदापुरम, पिपरिया, बुरहानपुर, बिजावर सीट शामिल हैं. जिन पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read