देश

Bharat Express Urja Summit में बोले महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस, ‘मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह तोड़ना भी जानता हूं’

Bharat Express Urja Summit: बुधवार को हुए ऊर्जा समिट में शामिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का स्वागत भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने सीएडी उपेंद्र राय का आभार व्य​क्त किया.

इस दौरान दोनों के बीच अहम मुद्दों पर बातें हुईं. फडणवीस ने राज्य में अपनी सरकार के विकास कार्यों पर बात की और खुद को आधुनिक युग का अभिमन्यु बताया.

समिट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को पुष्पगुच्छ भेंट करते सीएमडी उपेंद्र राय.

ऊर्जा समिट में पहुंचे देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करते हुए सीएमडी उपेंद्र राय ने दो शायरियां सुनाईं. उन्होंने कहा, ‘हजार बर्क (बिजली) गिरें, हजार आंधियां उट्ठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं’. इसके बाद उन्होंने एक और शेर पढ़ा, ‘हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है. बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा.’

कौन-सी योजनाएं आपने शुरू कीं, कुछ परियोजनाएं क्यों अटकीं?

सीएमडी उपेंद्र राय ने उनसे पूछा, ‘मुंबई को ट्रांसफॉर्म करने के लिए 2014 में जब आप मुख्यमंत्री बने तो किन योजनाओं को पूरा करने में आप सफल हुए? अभी जो मुंबई कोस्टल रोड प्रोजे​क्ट चल रहा है, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में भी, कहीं कोई बाधा लग रही है, इसके अलावा बिजली के लिए परमाणु संयंत्र की परियोजना थी, उसमें भी रुकावट आई, वो कैसे आई?’

जवाब देते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले, ‘हम आज एक ऊर्जावान भारत देख रहे हैं, जिसकी शुरुआत 2014 में हुई. मैं 2014 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना. आज जो ट्रांसफॉर्मेशन हम देख रहे हैं, इसमें से कोई मेरा आइडिया नहीं है. मुंबई के लिए किसी भी आइडिया की शुरुआत मैंने नहीं की है. ये चीजें बहुत पहले कंसीव हुई थीं, लेकिन कोई कर नहीं पा रहा था.’

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास बने अटल सेतु के बारे में बताते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मसलन आज जो 22 किलोमीटर का अटल सेतु है, इसका विचार सबसे पहले नेहरू जी के जमाने में आया, जिसका खाका जेआरडी टाटा ने तैयार किया था. अटल सेतु बनाते समय तमाम अड़चनें आईं. हमने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी.’

हमने अटल सेतु को कागज से धरातल पर उतारा: फडणवीस

फडणवीस ने कहा, ‘अटल सेतु बनाने का खाका 1972 में खींचा गया था. हमारी सरकार ने अटल सेतु को कागज से निकालकर धरातल पर उतारा. इसके निर्माण में 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. इसमें फ्रांस के फेमस एफिल टॉवर से 17 गुना ज्यादा स्टील का इस्तेमाल किया गया है. यह पुल देश के सबसे लंबे पुलों में से एक है.’

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ऊर्जा समिट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘ऊर्जावान भारत’ की भी बात की.

पहली किसान ऊर्जा कंपनी का निर्माण किया

फडणवीस बोले, ‘हमने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए वॉर रूम तैयार किया. उन्होंने कहा कि हमने देश में पहली किसान ऊर्जा कंपनी का निर्माण किया है. इसके अलावा 5 साल में 22 किलोमीटर कोस्टल रोड तैयार किया है. मुंबई समेत राज्यभर में सड़कों का जाल बिछा है.’

फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र आज 30 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है. हमारी योजना ऐसी है कि अब हम बिजली खरीद में 10 हजार करोड़ रुपये बचाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए और 8 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि हम सूबे में एग्रीकल्चर सेक्टर को सोलर ऊर्जा से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही ग्रीन हाईड्रोजन की पहल शुरू की है.’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस

‘मैं आधुनिक काल का अभिमन्यु हूं, चक्र से निकलना जानता हूं’

बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने खुद को आधुनिक संसार का अभिमन्यु बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह से निकलना भी जानता हूं और तोड़ना भी जानता हूं.’ इस दौरान उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना फडणवीस ने कहा कि वे (उद्धव) सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गए थे.

मौजूदा सरकार में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा कि हमसे पहले का दौर ऐसा था कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति के घर के बाहर पुलिस बम रखती थी. जब पुलिस ऐसा काम करेगी तो उद्योगपति दूसरे स्टेट में जाएंगे. हमने व्यवस्था को दुरुस्त किया.

-भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

8 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

47 mins ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

49 mins ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

1 hour ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

2 hours ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago