भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
Gonda: भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गोंडा के टाउन हॉल में आयोजित मोर्चा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए वीर सावरकर और औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर जवाब दिया. पहले तो उन्होंने कहा कि, यह कर्नाटक का विषय है, फिर कहा कि सावरकर देशभक्त थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर किया है, हम सब लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.
कांग्रेस द्वारा हेडगेवार को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कि हेडगेवार ने अंग्रेजों से कई बार माफी मांगी थी, इसका जवाब देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, वीर सावरकर और डॉक्टर हेडगेवार के योगदान को पूरा देश आज स्मरण करता है. कांग्रेस को देश के महापुरुषों के बारे में इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी शोभा नहीं देती. निश्चित रूप से इस तरह की बयानबाजी से राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को अपने महापुरुषों के बारे में अपमानजनक बयानबाजी करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर NIA की जांच में बड़ा खुलासा, यूपी से खरीदे थे विदेशी असलहे और कारतूस
ओवैसी पर किया पलटवार
ओवैसी द्वारा औरंगजेब की औलाद और सावरकर की औलाद को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, उनके चरित्र के बारे में देश की महान जनता ठीक से जानती है और वह इस प्रकार की अनावश्यक तर्कहीन बयानबाजी करके सनसनी बटोरना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हम सब लोग आज हमारी पार्टी, हमारे प्रधानमंत्री के जो कार्यकाल 9 वर्ष सफलतम पूरे हुए हैं, हम लोग अपनी उपलब्धि, अपना काम, अपना रिपोर्ट कार्ड, जनता के बीच में रख रहे हैं. वह आगे बोले कि यह लोग, विपक्षी दल के लोग केवल बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन देश और प्रदेश की महान जनता यह सब जानती है.