Bharat Express

UP: 80 लोकसभा सीटें जीतने को BJP का मास्टर प्लान, जाट वोटर्स को साधने के लिए करेगी ये बड़ा काम, जयंत चौधरी की बढ़ेंगी मुश्किलें!

UP politics news: यूपी में मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा और पांच मंजिल जाट भवन का अनावरण होगा. इसका फायदा भाजपा को पहुंचेगा. जानिए कैसे-

BJP

सांकेतिक फोटो

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भाजपा की तैयारी और भी तेज होती जा रही है और इस बार यूपी की लोकसभा की सभी 80 सीटों को साधने के लिए भाजपा चौतरफा बैटिंग कर रही है. अब पश्चिमी यूपी में जाट वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है और जाटों के बड़े नेता और किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की भव्य जयंती जो कि 23 दिसंबर को है, मनाने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है. प्लान के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ही भाजपा के कई बडे़ नेता मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा और पांच मंजिल जाट भवन का अनावरण होने जा रहा है. खबरों के मुताबिक चौधरी चरण सिंह की देश में ये सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इसके साथ ही एक सौ बेड के वृद्धाश्रम का भी शुभारंभ होने जा रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण समेत कई दिग्गज व स्थानीय जाट नेता भी शामिल होंगे. भाजपा के इस कार्यक्रम को पश्चिमी यूपी में जाट मतदाताओं से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- SaharaShri Subrata Roy: सहाराश्री पर बनेगी बायोपिक, अगले साल शुरू होगी शूटिंग, म्यूजिक ए आर रहमान देंगे और बोल लिखेंगे गुलज़ार

रालोद के वोटर्स में बीजेपी लगा सकती है सेंध

राजनीतिक जानकारों की मानें तो पश्चिमी यूपी की करीब 22 लोकसभा सीटों पर जाट मतदाता निर्णायक की भूमिका निभाते हैं और राष्ट्रीय लोक दल के वोटबैंक माने जाते हैं और इसके मुखिया जयंत चौधरी की यहां पर अलग छवि है. यही कारण है कि भाजपा किसी तरह इन वोटरों को अपने साथ लाना चाहती है और इस ओर हर सम्भव कोशिश कर रही है. 23 दिसम्बर को होने जा रहे कार्यक्रम को भाजपा के इसी प्रयास से जोड़ कर देखा जा रहा है. भाजपा ने भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष भी इसी को ध्यान में रख कर बनाया था क्योंकि वह जाट समुदाय से आते हैं. तो वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चौधरी चरण सिंह की जयंती पर भाजपा द्वारा आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग जुड़ेंगे. इससे कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि भाजपा अपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.

ट्रस्ट के पास होगी ये जिम्मेदारी

दिसम्बर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए अखिल यूपी जाट महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि, प्रतिमा की देख-रेख व वृद्धा आश्रम और कोचिंग के संचालन के लिए 11 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया गया है. इसमें सेवा निवृत्त आईएएस, आईपीएस और सेवानिवृत्त जज को शामिल किया गया है. जितेंद्र चौधरी ने बताया कि, इसमें सभी जाति के लोग आ सकेंगे. वहीं यूपी जाट एप से बच्चों को कोचिंग भी दी जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read