Bharat Express

CG Election: नक्सली हमलों के बीच जनता ने दिखाया दम, पहले फेज मे 70 प्रतिशत मतदान, 223 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Chhattisgarh First phase Voting: नक्सलियों ने सुकमा और कांकेर में मदान को प्रभावित करने की कोशिश की. उनकी तरफ से पांच हमले किए गए, जिसमें कुल 5 जवान और 2 मतदानकर्मी भी घायल हो गए.

पहले फेज में 70 फीसदी मतदान

Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. 20 सीटों पर मंगलवार को 70.87 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान के दिन जमकर सियासत और नक्सलियों के हमले देखने को मिले. इसके बावजूद भी प्रदेश की जनता ने फर्ज निभाते हुए मतदान किया. मतदान खत्म होते ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. चुनाव आयोग के लिए नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान कराने की चुनौती थी. इसलिए सुरक्षाबलों की भारी फोर्स तैनात की गई थी.

इसके बाद भी नक्सलियों मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. खबरों के मुताबिक, सरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कई नक्सली मारे भी गए जबकि तीन जवान घायल हो गए.

नक्सल प्रभावित इलाकों में कितनी वोटिंग

प्रदेश में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की कुल 12 दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल थीं. सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर में हुआ. यहां मतदाताओं ने 79.1 फीसदी मतदान किया और सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ, यहां कुल 40.98 फीसदी मतदान रहा. इसके साथ ही आज प्रदेश में 223 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मे कैद हो गई. 40 लाख, 78 हजार, 681 मतदाताओं ने अपन-अपने उम्मीदवारों पर फैसला ले लिया है. अब नजीतों में देखना होगा कि चुनाव में जीतेगा.

पहले चरण के मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत लता उसेंडी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, विक्रम उसेंडी दिग्गज नेताओं किस्मत आज ईवीएम में कैद हुई. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट के तीन मंत्रियों में मोहन मरकाम, कवासी लखमा और मोहम्मद अकबर के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की साख दांव पर लगी हुई है.

नकस्ली हमलों के बीच मतदान

नक्सलियों ने सुकमा और कांकेर में मदान को प्रभावित करने की कोशिश की. उनकी तरफ से पांच हमले किए गए, जिसमें कुल 5 जवान और 2 मतदानकर्मी भी घायल हो गए. हालांकि सुरक्षाबलों ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया. खबरों के मुताबिक कई नक्सली भी इस हमले में ढेर हो गए हैं. प्रदेश में मतदाताओं ने भी हौसला दिखाते हुए इन इलाकों में बढ़चढ़ कर मतदान किया.

प्रदेश में पहले फेज का मतदान खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारियों शुरू कर दी गई हैं. दूसरा फेज में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read