Bharat Express

Arvind kejriwal: “BJP ने शायद मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है”, आबकारी मामले में CBI के सामने पेश होने से पहले बोले CM केजरीवाल

CBI: सीएम अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “जो प्रश्न पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे. बीजेपी के लोग तो कह रहे हैं, बीजेपी वाले CBI को कंट्रोल करते हैं.”

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi: दिल्ली शराबनीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई के दफ्तर पहुंच चुके हैं. इससे पहले पंजाब सीएम भगवंत समेत कई बड़े नेताओं के साथ राजघाट महात्मा गांधी स्थल पहुंचे. सीबीआई के दफ्तर पहुंचने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “जो प्रश्न पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे. बीजेपी के लोग तो कह रहे हैं, बीजेपी वाले CBI को कंट्रोल करते हैं.”

वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल से CBI द्वारा शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीरा गढ़ी में विरोध प्रदर्शन किया.

‘BJP बहुत शक्तिशाली है, किसी को भी जेल भेज सकती है’

पेशी से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शायद जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) ‘‘बहुत शक्तिशाली हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं’’. ट्विटर पर जारी पांच मिनट के वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि वह आबकारी मामले में सीबीआई के सवालों का सच्चाई और ईमानदारी से जवाब देंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, ‘‘मुझे आज सीबीआई ने तलब किया है और मैं सभी जवाब ईमानदारी से दूंगा. ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं। वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे उस व्यक्ति ने कोई अपराध किया हो या नहीं.’’

‘सारा षड्यंत्र गिरफ़्तार करने के लिए हो रहा है’

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “सारा षड्यंत्र गिरफ़्तार करने के लिए हो रहा है. जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री तानाशाही रवैया पर उतारू हैं और जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा बुलाया गया है वह दिखा रहा है कि वह किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी तोड़ना चाहते हैं. हर अत्याचार का अंत होता है और इनका भी होगा.’

‘आगामी चुनावों को लेकर आप की मुसीबत बढ़ाने की कोशिश’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल के पेशी को लेकर कहा कि- BJP ने देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए. गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को बुला लिया. दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह वे हर दिन फरमान जारी करते हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read