Bharat Express

Nitish Kumar: किसी ने कुछ ‘गड़बड़’ किया होगा, इसलिए भड़की हिंसा, अमित शाह का दौरा रद्द होने पर बोले CM नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar On Bihar Violence: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “जब कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.”

Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Bihar Ram Navami Violence: रामनवमी पर जुलूस के दौरान बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा के चलते  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा शनिवार को रद्द कर दिया गया. कई जिलों में बवाल होने के बाद अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. अब अमित शाह का दौरा रद्द किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हिंसा को लेकर बीजेपी पर ही तंज कस दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “जब कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.”

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को हिंसा को लेकर कहा कि “राज्य में किसी ने कुछ ‘गड़बड़’ किया होगा. जिसकी वजह से नालंदा और सासाराम में रामनवमी पर हिंसा हुई. इस मामले में अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने आगे कहा, “यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे उन लोगों की जानकारी लें जो इन घटनाओं में शामिल थे और उचित कार्रवाई करें. यह ‘स्वाभाविक’ नहीं है, निश्चित रूप से, किसी ने कुछ ‘अप्राकृतिक’ किया होगा.” ‘ इधर – उधर.”

यह भी पढ़ें-  Bihar Violence: हिंसा के बाद सासाराम में अमित शाह का दौरा रद्द, बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू, कुछ जगहों पर इंटरनेट बंद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह टिप्पणी स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सासाराम में एक कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं देने के बाद आई है.

अब तक 45 लोग गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने नालंदा में दो और सासाराम में दो केस दर्ज किए हैं. इस मामले में दोनों जिलों से अबतक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि फिलहाल दोनों जिलों में हालात नियंत्रण में हैं.

हालातों को देखते हुए अमित शाह का दौरा हुआ रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमित शाह के सासाराम दौरे को देखते हुए हिंसा को कंट्रोल करने की तत्काल कोशिश की गई. लेकिन, कार्यक्रम स्थल पर धारा 144 लागू होने और स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते उनका दौरा कैंसिल किया गया. ताजा हालात की बात करें तो कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी नवरत्न बाजार में दुकानें और यहां के घरों के दरवाजे बंद हैं. कुछ जगहों पर शनिवार को भी पथराव की घटनाएं सामने आई हैं. फिलहाल, पुलिस दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest