जयंत चौधरी (फाइल फोटो)
Assembly Election Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को सामने आने के बाद देश में कांग्रेस की स्थिति साफ हो गई है. चूंकि ये चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का भविष्य तय करने वाले माने जा रहे थे तो वहीं जीत को लेकर बड़े दावे करने वाली कांग्रेस मध्य प्रदेश के साथ ही जहां उसकी सरकार थी, यानी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी औंधेमुंह गिरी है और भाजपा ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के हाथ केवल तेलंगाना में जीत हासिल हुई है. तो वहीं मिजोरम में आज काउंटिंग जारी है.
इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ( Jayant Chaudhary) का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गोबर खरीदने वाली सरकारी योजनाओं पर विराम लगाने की बात कही है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, “२ रुपए/किलो गोबर खरीदने वाली सरकारी योजनाओं पर पूर्ण विराम लगना चाहिए.” जयंत ने आगे कहा है कि, “ऐसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं करतीं बल्कि केवल भ्रष्टाचार के रास्ते बनाती हैं. सरकारें कई वैकल्पिक कम लटकी योजनाओं पर निर्णय ले सकती हैं जिनके लिए धन की आवश्यकता है.”
ये भी पढ़ें- Parliament session 2023: विपक्ष का प्लान तैयार! सरकार लेकर आएगी 19 बिल, इन 3 विधयकों पर हंगामे के आसार
जयंत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो वहीं इस पोस्ट पर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने कांग्रेस की चुटकी ली है और कहा है, “किसान के हित में योजना बननी चाहिए, गोबर खरीदेंगे तो गोबर ही होगा और गोबर हो गया. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने की व्यवस्था करनी चाहिए सरकार को, MSP गारंटी करो बस वही एक विकल्प है किसनों के विकास का.” उन्होंने आगे कहा कि,” जनता से जुड़ने के लिए जनता की समस्याओं को समझना पड़ता है और योजनाएं बनानी पड़ती हैं ना कि बिना सर पैर की योजना.”
२ रुपए/किलो गोबर खरीदने वाली सरकारी योजनाओं पर पूर्ण विराम लगना चाहिए!!
— Jayant Singh (@jayantrld) December 3, 2023
कांग्रेस ने लागू की थी गोबर खरीद की योजना
गौरतलब है कि राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गौधन गारंटी की घोषणा की थी और कहा था कि अगर वह सत्ता में आती है तो गौधन योजना शुरू करेगी और इसके तहत प्रत्येक पशुपालक से 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी जाएगी. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसा ही कर रही थी. हालांकि अब इन दोनों ही प्रदेश में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है और भाजपा ने जीत दर्ज कराई है.
-भारत एक्सप्रेस