अधीर रंजन चौधरी और ममता बनर्जी
Opposition Alliance ‘India’: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जी20 के डिनर में शामिल होने पर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है. कांग्रेस को सीएम ममता (CM mamata banerjee) का राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में जाना हजम नहीं हो रहा है. गठबंधन में पहले से ही कांग्रेस के रिश्ते आम आदमी पार्टी के साथ खराब हैं ऐसे में अब उसके रिश्ते तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ भी बिगड़ सकते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhury, ) ने रविवार को नई दिल्ली में जी20 बैठक के अवसर पर रात्रिभोज में शामिल होने के सीएम ममता बनर्जी के फैसले पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या इससे नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि क्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो के कार्यक्रम में भाग लेने का “कोई अन्य कारण” था.
TMC ने भी किया बड़ा पलटवार
टीएमसी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के अस्तित्व में आने के लिये प्रमुख सूत्रधारों में से एक हैं और कांग्रेस नेता को प्रशासनिक दृष्टिकोण से पालन किए जाने वाले कुछ प्रोटोकॉल के बारे में उन्हें व्याख्यान देने की जरुरत नहीं है.
किन नेताओं ने रात्रिभोज में शामिल होने के लिए प्रेरित किया
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “जब कई गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों ने रात्रिभोज में शामिल होने से परहेज किया तो वहीं दीदी (ममता बनर्जी) एक दिन पहले ही दिल्ली चली गईं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद थीं.” उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि किस बात ने उन्हें इन नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के लिए प्रेरित किया.” बनर्जी शुक्रवार को दिल्ली गई थीं, जबकि अगले दिन रात्रिभोज रखा गया था.
यह भी पढ़ें- Skill development scam: चंद्रबाबू नायडू भेजे गए जेल, 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप, TDP ने किया बंद का आह्वान
‘दिल्ली पहुंचने का क्या और भी कोई कारण’
कांग्रेस नेता ने पूछा, “क्या उनके इस अवसर पर शामिल होने के पीछे कोई और कारण है?” उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा कि हर कोई जानता है कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सूत्रधारों में से एक हैं और कोई भी उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकता. सेन ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “चौधरी यह तय नहीं करेंगे कि राज्य की मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के तहत जी20 के अवसर पर रात्रिभोज में शामिल होने के लिए कब जाएंगी.”
– भारत एक्सप्रेस