दिल्ली में झमाझम बदले बारिश
North India Rain Update: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम की रूख बदल गया है. लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. आंधी-बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गए. वहीं देश के कई जगह जमकर ओले भी गिरे है. बेमौसम बारिश के चलते गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस आंधी-बारिश की वजह से तापमान में अचानक 13 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. यह 33 डिग्री से गिरकर सीधे 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
आज भी झमाझम होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बारिश का यह दौर अभी जारी रहने वाला है. शुक्रवार यानी 31 मार्च को ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना
आईएमडी की मानें तो 31 मार्च को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि 1 और 2 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होगी है. मध्य भारत में भी कई जगहों पर आज बारिश, आंधी और बिजली गिर सकती है. जबकि कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है.
कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया
खराब मौसम के कारण दिल्ली में 17 फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है. इन उड़ानों को लखनऊ , जयपुर और देहरादून भेजा दिया गया. इस बीच बारिश के कारण हुए जलभराव से दिल्ली शहर के कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा. दिल्ली-NCR में बारिश को देखते हुए IMD ने आरेंज अलर्ट (Orange alert) भी जारी किया है.