Bharat Express

Delhi Waqf Board: अदालत ने बढ़ाई हैदर, दाऊद और जावेद की ED कस्‍टडी, वकीलों ने दी थीं ऐसी दलीलें

दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड में भर्ती में अनियमितता के मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीन आरोपियों को अदालत लाया गया तो ED के वकील ने कहा कि जब भी इनको अदालत में लाया जाता है, ये जांच एजेंसी पर आरोप लगाने लगते हैं.

Delhi Waqf Board Case

Delhi Waqf Board Case

Delhi News Today: दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में अनियमितता के मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 10 अन्‍य आरोपियों पर पहले फैसला सुना चुका है, अब राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने तीन और आरोपियों की ED हिरासत बढ़ाई है. उन आरोपियों के नाम हैं- ज़ीशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी. बताया जा रहा है कि इनकी ED हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है.

बता दें कि स्पेशल जज विकास ढुल की अनुपलब्धता के चलते इन तीनों आरोपियों को लिंक जज गीतांजलि गोयल की अदालत में पेश किया गया. राउज़ एवेन्यु कोर्ट की लिंक जज गीतांजलि गोयल की अदालत ने कहा कि तीनों की ED हिरासत आज एक दिन के लिए बढ़ा रहे हैं, कल इन्‍हें संबंधित अदालत में पेश किया जाए. एक वकील ने बताया कि ज़ीशान हैदर, दाऊद नासिर, जावेद इमाम सिद्दीकी को तीन दिन की ED हिरासत खत्म होने बाद कोर्ट में पेश किया गया था. ED ने तीनों आरोपियों की 6 दिन की ED हिरासत बढ़ाने की मांग किया था.

कोर्ट में जावेद इमाम के वकील ने ED हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया. आरोपी जावेद इमाम के वकील ने कहा कि मेरा क्‍लाइंट अक्टूबर 2022 से 15 बार जांच में शामिल हुआ, 15 साल से दुबई में था. वहीं, दाऊद नासिर के वकील ने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी. उसके बाद RML लेकर गए थे. वहां पर मुझको कोई एस्टरॉयड दिया गया था, उसके बाद से मुझको लगातार चक्कर आ रहा था, उसके बाद भी मुझसे पूछताछ किया गया और एक पेपर पर दस्तख़त कराया गया. मैंने ED से कहा कि मुझको अंग्रेज़ी नहीं आती है, उसके बाद भी मुझसे अंग्रेज़ी के पेपर पर दस्तख़त कराया गया.

ED के वकील ने कहा कि जब भी इनको अदालत में लाया जाता है, ये जांच एजेंसी पर आरोप लगाने लगते हैं.

यह भी पढ़िए: Delhi Waqf Board: भ्रष्टाचार मामले में ED ने धरे 3 आरोपी, दिवाली पर दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में किए जाएंगे पेश

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read