Bharat Express

Delhi Waqf Board: भ्रष्टाचार मामले में ED ने धरे 3 आरोपी, दिवाली पर दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में किए जाएंगे पेश

Delhi News Today: दिल्ली वफ्फ बोर्ड से जुड़े मामले में 3 आरोपी पकड़े गए है. ED ने तीनों आरोपियों की 14 दिन की हिरासत की मांग की है. वहीं, आरोपियों के वकील ने तीनों लोगों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है.

delhi-waqf-board

दिल्ली वक्फ बोर्ड.

ED Action In Delhi: दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में अनियमितता के मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 10 अन्‍य आरोपियों पर पहले फैसला सुना चुका है, अब जांच एजेंसी ED द्वारा तीन आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है. उन आरोपियों में जीशान हैदर, जावेद इमाम और दाऊद नसीर शामिल हैं. कल यानी कि दिवाली के मौके पर इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

तीनों आरोपियों की 14 दिन की हिरासत की मांग

संवाद सूत्रों के अनुसार, ED ने तीनों आरोपियों को आज दोपहर 1 से 2 के बीच गिरफ्तारी किया. ED ने तीनों आरोपियों की 14 दिन की हिरासत की मांग की. ED ने कहा कि मामले में अब तक 14 सर्च की गई है, कई दस्तावेज ज़ब्त किए गए हैं. ED ने कहा कि आरोपियों की मेजर पर्सन से कंफ्रंट करवाना है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों के बयान में आपस में विरोधाभास था.

गिरफ्तारी के बाद खाने से मना, घरवालों से की बात

ED ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपियों में से एक दाऊद नासिर ने खाने से इनकार किया. जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि पिंड बलूची से खाना मांगा कर खाना खिलाया गया. वहीं, जावेद इमाम सिद्दीकी ने अपने परिवार से तीन से चार बार बात की है. एक आरोपी ने कहा कि ‘हमको खाना नहीं दिया गया, शौचालय जाने से भी रोका गया, फोन पर बात भी नहीं करने दिया गया, हमको दिल की बीमारी है और बीते 24 घंटे से खाने का एक भी दाना नहीं खाया है.’

आरोपियों के वकील ने ED पर लगाए ऐसे आरोप

ED की कार्रवाई के बाद आरोपियों के एक वकील ने कहा कि उन्‍हें बेजां परेशान किया जा रहा है. दाऊद, जीशान के वकील ने कहा जांच एजेंसी ने 36 घण्टे तक पूछताछ की और बिना उनके परिवार को बताए गिरफ्तारी की गई, समन के तहत 8 घण्टे तक पूछताछ की जा सकती है. आरोपियों के वकील ने कहा कि 36 घण्टे तक ED मुख्यालय में बैठा कर रखा, इनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर कानूनी है. आरोपियों के वकील ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है, इस मामले में तफसील से सुनवाई की ज़रूरत है, आज सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए और कल कोर्ट में पेश किया जाए. वहीं, ED ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले उनके परिवार को सूचना दे दी गई थी.

यह भी पढ़िए: जामा मस्जिद समेत वक्फ बोर्ड से 123 प्रॉपर्टी वापस लेगी सरकार! नोटिस किया जारी, कहा- कागजात दिखाएं, ये है पूरी लिस्ट

तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा

राउज़ एवेब्यु कोर्ट ने सभी तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. आरोपियों के वकील की मांगों पर कोर्ट ने कहा कि हम इन (आरोपियों) को न्यायिक हिरासत में भेज सकते हैं, कल इनको फिर से कोर्ट में पेश किया जाए. अब कल तीनों आरोपियों को राउज़ एवेन्यु कोर्ट में पेश किया जाएगा.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read