देश

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन की तपिश दिल्‍ली तक, सब्जियां महंगी होंगी? गाजीपुर मंडी के व्‍यापारियों से जानिए

Farmers Protest Effect on Markets: पंजाबी किसानों के आंदोलन​ का असर दिल्ली की सब्‍जी मंडियों पर पड़ सकता है. प्रदर्शन के चलते खाद्य उत्पादों की सब्‍जी-मार्केट तक पहुंच बाधित हो रही है, इसके चलते सब्जियां महंगी होने के आसार हैं. दिल्‍ली-गाजीपुर बॉर्डर से सटे इलाकों में लोगों को आशंका है कि उन्‍हें महंगाई से जूझना पड़ सकता है. सब्‍जी विक्रेताओं के सुर भी ऐसे ही हैं.

… तो इसलिए महंगी होंगी सब्जियां

गाजीपुर सब्‍जी मंडी के एक सब्जी व्यापारी ने कहा कि किसान संगठनों के विरोध-प्रदर्शन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, और यदि ताजा सब्जियां मार्केट में नहीं पहुंचीं तो कीमतें बढ़ना तय है. सब्जियों की कीमतों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर एक अन्‍य व्यापारी ने कहा, “फिलहाल हमारे यहां सब्जियों की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. हालांकि पंजाब से आपूर्ति बंद होने से गाजर के भाव में पिछले 15 दिंनों में 4 रुपये का इजाफा हुआ है…यदि ऐसे ही विरोध-प्रदर्शन होते रहे तो और ज्‍यादा सड़कें अवरुद्ध होंगी. लिहाजा, किसानों से सब्जियां समय पर मार्केट में नहीं आ पाएंगी.”

सब्‍जी विक्रेता ने कहा- “उत्तर प्रदेश के सब्‍जी उत्‍पादन वाले स्‍थानों, राजस्‍थान-पंजाब बॉर्डर के पास श्रीगंगा नगर और महाराष्‍ट्र के पुणे जैसी जगहों पर सब्‍जी के ट्रक मार्केट में न पहुंचने से सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. ऐसा होने पर कुछ सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी.”

अभी बिना रुकावट टाइम पर दिल्ली पहुंच रहे ट्रक

गाजीपुर में एक और सब्जी विक्रेता ने कहा, “सब्जियां ले जाने वाले ट्रक अभी तक बिना किसी रुकावट के टाइम पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. सब्जियों की कीमतों पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है.” कीमतें बढ़ने की बड़ी वजह पंजाब में हो रहा किसान संगठनों का प्रदर्शन है, क्योंकि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गतिरोध है.

झड़प में सैंकड़ों किसान और कुछ पत्रकार घायल

इधर, पता चला है कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन में पुलिस की प्रदर्शकारियों से झड़प हुई है. झड़प में सैकड़ों प्रदर्शकारी और कुछ पत्रकार घायल हो गए हैं. हरियाणा पुलिस की ओर से कहा गया कि उनके एक दर्जन से ज्‍यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शंभू बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया.

इन संगठनों ने किया “दिल्ली चलो” का आह्वान

पंजाबी किसानों के प्रदर्शन को किसान मजदूर मोर्चा एंव संयुक्त किसान मोर्चा ​ने समर्थन दिया है. इन संगठनों की ओर से भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को स्‍वीकार करने का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए “दिल्ली चलो” का आह्वान किया गया है. अब देखा यह जाना है कि सरकार क्‍या कदम उठाती है.

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

कोल्हापुर में गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस ने सत्ता के लिए भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र…

38 minutes ago

पीएम मोदी ने फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ की, बोले- ‘सच्चाई सामने आ रही है’

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए…

1 hour ago

वक्फ पर MRM की किताब ने कश्मीर में मचाई हलचल: कश्मीर सेवा संघ ने संपत्तियों के घोटालों पर की CBI जांच की मांग

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उनके संभावित उपयोग पर प्रकाशित…

1 hour ago

Manipur Violence: 10 लाशों का पोस्टमार्टम, CM और विधायकों के घर पर हमले हुए, राज्य सरकार बोली- केंद्र AFSPA हटाए

मणिपुर में हिंसक घटनाओं के बीच कई संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.…

1 hour ago

Champions Trophy 2025: भारत अगर वापस लेता है नाम तो कैसे ICC को होगा बड़ा नुकसान! इन देशों की हो जाएगी चांदी

क्रिकेट जगत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना प्रस्तावित है. लेकिन भारत…

2 hours ago

Equity Markets: China के इक्विटी बाजारों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा भारत, वर्ष 2000 से ऐसे जमाई धाक

ड्यूश बैंक की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि भारत के इक्विटी बाजारों…

2 hours ago